Jalandhar News: जालंधर में NRI गर्भवती महिला से मारपीट, बहु ने ससुरालियों पर लगाए सनसनी आरोप

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) से एनआरआई गर्भवती बहु को पीटने की खबर सामने आ रही है। जालंधर के कस्बा बिलगा में एक अमेरिकी नागरिक बहू से ससुरालियों ने मारपीट कर दी।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

घटना के वक्त पीड़िता गर्भवती (Pregnant) थी, इस दौरान उसके पेट पर लात भी मारी गई और महिला ने पकड़े फाड़ने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इसे लेकर बीते दिन एनआरआई (NRI) महिला ने थाना बिलगा की पुलिस को शिकायत दी गई है।

Jalandhar News
Jalandhar News

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस (Police) घटना स्थल पर करीब ढ़ाई घंटे बाद पहुंची थी। इससे उसके काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एनआरआई महिला की हालत अब खतरे से बाहर है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि ससुरालियों ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है।

ससुराल के कैमरा बंद हुए तो पहुंचे उनके घर

बिलगा के गांव उपरपुर में ब्याही तुड़ कलां गांव की रजनीश कौर ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उसकी शादी करीब 8 साल पहले हुई थी। वह एक अमेरिकी नागरिक हैं।

28 अगस्त को वह अमेरिका से पंजाब आई थी। वह अपने पैतृक घर में रह रही थी। बीते दिन ससुराल के घर के कैमरे अचानक बंद हो गए तो वह शनिवार की सुबह अकेले ही कार में सवार होकर अपने ससुर के गांव उमरपुर आ गई।

Police team arrived for investigation.
Police team arrived for investigation.

घर में घुसते ही शुरू हुई मारपीट

जब वह घर में दाखिल हुई तो देखा कि कैमरे की तार काट दी गई थी, जिससे वह कैमरा बंद हुए हैं। बाद में उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे घर से बाहर खींचने लगे, जिन्होंने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके पेट में लात मारी।

उसने जैसे-तैसे 112 पर कॉल कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पीड़िता ने सारे मामले की जानकारी अपने माता-पिता को भी दी।

3 माह की गर्भवती है पीड़ित

रजनीश ने कहा कि वह 3 माह की गर्भवती है। पिटाई करते हुए उन्होंने उसे अंदर बंद कर दिया और बाहर की बिजली भी काट दी।

The lock was opened when the police arrived.
The lock was opened when the police arrived.

पुलिस के आने के बाद मीडिया और उसके माता-पिता के परिवार की मौजूदगी में पुलिस ने रजनीश को कमरे से बाहर निकाला और नूरमहल के सिविल अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया था।

ससुराली बोले- सभी आरोप गलत, हमारे साथ मारपीट हुई

वहीं, रजनीश के ससुरालियों ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। ससुर जसपाल सिंह और सास रछपाल कौर ने कहा कि उनकी बहू ने उन्हें पीटा था। उन्होंने कहा कि रजनीश के माता-पिता अपने साथ आदमी लेकर आये थे। जिसके कारण उन्होंने गेट अंदर से बंद कर लिया। उनके साथ मारपीट की गई, ऐसा नहीं कि उन्होंने ऐसा किया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: डॉ. जगदीप सिंह को पंजाबी यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर किया गया नियुक्त Punjab News: जिला परिषद के अधीन ग्रामीण डिस्पेंसरियों में काम कर रहे कर्मचारियों का थामा हाथ Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कानूनगो को किया रंगे हाथों काबू Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते इंस्पेक्टर को किया रंगे हाथों गिरफ्तार Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा बागवानी योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण, किसानों की आय बढ़ाने पर दिया ... Punjab News: ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालों से विनम्रता से पेश आने पर पंजाब पुलिस के ट्रैफ़िक प... Haryana News: मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के दिए आदेश Punjab News: सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, कल बंद रहेंगे Bus Stand Jalandhar News: नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना, भाजपा पार्षदों ने लगाया बड़ा आरोप Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्पोर्ट्स हब, लोहारां ने इंटर-स्कूल डे-नाइट फुटसल चैंपियनशिप के दूस...