iPhone: आईफोन यूजर्स को जाने एप्पल कौन-सी दे रहा है फ्री सर्विस?

Daily Samvad
3 Min Read
iphone

डेली संवाद, नई दिल्ली। iPhone: एपल ने आईफोन 14 लाइनअप के लिए सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी एसओएस (Emergency SOS capability via satellite) सर्विस बीते साल पेश की थी।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी एसओएस सर्विस यूजर्स को दो सालों के लिए फ्री में ऑफर की जा रही थी। इसी कड़ी में दो साल के बाद कंपनी ने इस सर्विस के टाइम को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

किन देशों में मौजूद है यह सर्विस

मालूम हो कि यह फीचर पहले केवल अमेरिका में रहने वाले एपल आईफोन यूजर्स को मिल रही थी। इसके बाद कनाडा के यूजर्स के लिए भी इस सर्विस को पेश किया गया। बता दें, सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी एसओएस सर्विस (Emergency SOS capability via satellite) सर्विस फिलहाल 17 देशों में मौजूद है। बता दें, अभी तक यह सर्विस भारत में मौजूद नहीं है।

इन देशों की लिस्ट में अमेरिका, कनाडा, यूके, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है। इसी के साथ इस सर्विस को एक साल और फ्री में देने का एलान इन सभी देशों में रहने वाले आईफोन यूजर्स के लिए हुआ है।

कितने समय तक मिलेगी फ्री सर्विस

कंपनी के नए फैसले के बाद एपल आईफोन 14 लाइनअप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को यह सर्विस एक और साल के लिए फ्री में ऑफर की जा रही है।

जिन डिवाइस में इस सर्विस का सपोर्ट मिलता है और जिन यूजर्स ने इस सर्विस को 15 नवंबर 2023 से पहले से ही एक्टिव कर रखा है, वे कंपनी की नई पेशकश का फायदा ले सकेंगे।

iphone 15 यूजर्स के लिए फ्री है सर्विस

इन सभी यूजर्स को सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी एसओएस सर्विस का फ्री ट्रायल एक और साल तक मिलता रहेगा। वहीं आईफोन 15 सीरीज का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए यह सर्विस एक्टिवेशन के दिन से दो साल तक फ्री रहेगी।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

मालूम हो कि सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी एसओएस सर्विस सेलुलर और वाईफाई कवरेज न मिलने वाली जगहों पर काम की साबित होती है। एपल की इस सर्विस की मदद से दुनिया भर में कई लोगों की जान बचाई गई है।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *