iPhone 16 Pro: अगले हफ्ते iPhone 16 सीरीज के साथ 9 बड़े अपग्रेड, अपकमिंग सेल में सस्ता खरीदें iPhone 15 Pro

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। iPhone 16 Pro: 9 सितंबर यानी 7 दिन बाद एपल अपनी सबसे फ्लैगशिप iPhone 16 सीरीज को ग्लोबली लेकर आ रहा है। इस बार नए आईफोन अपने साथ बहुत कुछ खास लेकर आने वाले हैं। एपल अपकमिंग सीरीज के लिए ग्लोटाइम इवेंट आयोजित करेगा।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

जिसमें नए आईफोन, एयरपॉड्स और नेक्स्ट जेन स्मार्टवॉच पेश की जाएगी। इवेंट से पहले बहुत लोगों का सवाल है कि उन्हें iPhone 15 Pro खरीदना चाहिए या फिर iPhone 16 Pro का इंतजार करने में भलाई है। यहां इसी चीज के बारे में बताने वाले हैं कि आपके लिए किस आईफोन मॉडल को खरीदना अच्छी डील है।

apple-store
apple-store

iPhone 15 Pro या iPhone 16 Pro: कौन-सा खरीदें?

iPhone 15 Pro या iPhone 16 Pro की खरीदारी को लेकर आपके जेहन में बहुत से सवाल आ रहे होंगे, कि किस आईफोन को खरीदना इस समय अच्छा रहेगा। इसका जबाव आपके बजट और जरूरतों पर निर्भर करता है।

यदि आप चाहते हैं कि आईफोन में भरपूर एआई फीचर्स का समागम हो और बड़ी डिस्प्ले हो। साथ में परफॉर्मेंस भी तगड़ा हो, तो ऐसे में आपको iPhone 16 Pro का इंतजार कर लेना चाहिए। अगर पैसा बचाना चाहते हैं तो अपकमिंग सेल में आईफोन 15 प्रो को खरीद सकते हैं।

iPhone 15 Pro खरीदने का फायदा

कम कीमत: जाहिर तौर पर नए आईफोन 16 प्रो की तुलना में iPhone 15 Pro की कीमत है। अगर आपको ज्यादा अपग्रेड नहीं चाहिए तो आप पैसा बचा सकते हैं और 15 प्रो को खरीद सकते हैं।

iphone-15
iphone-15

सीमित फीचर्स: आईफोन 16 प्रो बड़ी डिस्प्ले के साथ आ रहा है। इसमें कंपनी इस बार दमदार एआई फीचर्स शामिल करने वाली है। ऐसे में आपको लगता है कि आपका काम बिना एआई के चल सकता है तब भी आपके लिए आईफोन 15 को ही खरीद लेना सही निर्णय है।

क्यों करें iPhone 16 Pro का इंतजार

नए आईफोन आने में सिर्फ 7 दिन का वक्त बचा है। लॉन्च के कुछ समय बाद ही इन्हें बिक्री के लिए भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अगर आप बजट की चिंता नहीं करते हैं और AI फीचर्स चाहते हैं तो इस स्थिति में आपके लिए iPhone 16 Pro ही अच्छा ऑप्शन है। नया आईफोन 16 प्रो 15 प्रो की तुलना में कई खास फीचर्स ऑफर करेगा। कीमत के लिहाज से भी इन दोनों में ज्यादा फर्क नहीं होगा।

AI फीचर्स: आईफोन 16 प्रो एपल का सबसे एडवांस आईफोन होने वाला है। इसमें एपल का A18 प्रो बायोनिक चिपसेट मिलेगा। यह परफॉर्मेंस के मामले में आपके एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा। एपल एआई सूट में तमाम एआई फीचर्स की भरमार होगी।

बड़ी डिस्प्ले और बैटरी: रिपोर्ट्स की माने तो नए आईफोन्स के प्रो मॉडल्स में बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी। साथ ही बैटरी परफॉर्मेंस को भी बेहतर किया जाएगा।

iphone
iphone

9 सितंबर को आ रहे नए आईफोन

इसमें कोई संदेह नहीं है कि एपल के इवेंट का मुख्य आकर्षण नए आईफोन्स होंगे। इवेंट में iPhone 16 के चार नए मॉडल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इनमें iPhone 16, 16 Plus, iPhone 16 Pro और 16 Pro Max शामिल हैं। प्रो मॉडल में मौजूदा मॉडल की तुलना में डिजाइन के मामले में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, सिवाय पतले फ्रंट बेजल के।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा राज्य की फलों और सब्ज़ियों को अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा मे... Punjab News: पंजाब निवेशकों के लिए सहूलियतें और अनुकूल माहौल बनाने के निर्देश Punjab News: पंजाब राज्य सहकारी बैंक का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ...