Cancer Patient: कैंसर मरीजों को बड़ी राहत, अब हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपए, जाने क्या है शर्त

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, हरियाणा। Cancer Patient: कैंसर (Cancer) के मरीजों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। खबर है कि हरियाणा सरकार कैंसर रोगियों के वित्तीय बोझ को कम करने के लिए आगे आई है और रोगियों को प्रति माह 3000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें हैं, जिसमें कहा गया है कि कैंसर का मरीज स्टेज 3 और 4 का मरीज होना चाहिए। दरअसल, हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर कैबिनेट ने सोमवार को कैंसर रोगियों के वित्तीय बोझ को कम करने के लिए स्टेज III और IV कैंसर रोगियों को 3,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान करने की योजना को मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में कैबिनेट की बैठक के बाद जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस फैसले से लगभग 22,808 मरीजों को फायदा होगा। इसमें कहा गया है कि योजना के तहत प्रदान की जाने वाली 3,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पात्र आवेदक को मिलने वाले लाभों से अलग होगी।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *