डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कुर्सी संभालते हुए ताबड़तोड़ फैसले किए हैं। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने एंटी नारकोटिक सेल को खत्म कर दिया है। इसकी जगह अब क्राइम ब्रांच बनाई जा रही है। इसके अलावा पुलिस विभाग में कई फेरबदल किया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने क्राइम ब्रांच को थाना डिवीजन नंबर-5 में स्थापित करने का हुक्म दिया है। थाना-5 के दूसरे गेट से क्राइम ब्रांच की एंट्री रखी जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज हरिंदर सिंह ही थे। मगर उक्त विंग रद्द होने के बाद उन्हें ही क्राइम ब्रांच का चार्ज दिया जाएगा।
क्राइम ब्रांच में सभी को शिफ्ट
एंटी नारकोटिक विंग के सभी मुलाजिमों को भी क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर किया जाएगा। क्राइम ब्रांच विंग शहर में नशा तस्करों, हथियार तस्करों सहित शहर की अन्य गतिविधियों पर नजर रखेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW ), एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और पीओ स्टाफ विंग को पहले ही पूर्ण रूप से खत्म कर दिया गया था। इन विभागों में तैनात 50 से ज्यादा मुलाजिमों को थानों में शिफ्ट कर दिया गया था।
इन अफसरों को बदला
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने जालंधर में ज्वाइन करते ही CIA स्टाफ के इंचार्ज को बदल दिया है। सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार से CIA स्टाफ के इंचार्ज का चार्ज ले लिया था। उनकी जगह पर थाना फिल्लौर के SHO इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह कंबोज को CIA इंचार्ज लगाया गया था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बता दें कि इससे पहले जब स्वप्न शर्मा जालंधर देहात पुलिस के SSP थे, तब भी सुरिंदर सिंह कंबोज CIA देहाती के इंचार्ज थे। इस दौरान उन्होंने लॉरेंस, बंबीहा और पिंदा निहालूवालिया गैंग के कई शूटरों को गिरफ्तार कर उनसे काफी वेपन बरामद किए थे।
नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें






