डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास करा दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में तेजी से बदलाव आया है।
इसके चलते पंजाब में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 30 नवंबर तक पंजाब में बादल छाए रहेंगे, बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के कई जिलों में कोहरा छाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के कई जिलों में कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी मालवा को छोड़कर पंजाब के ज्यादातर जिले पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित रहेंगे। न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसके साथ ही एक दिसंबर से मौसम शुष्क रहेगा। पंजाब के कई जिलों में मंगलवार को भी बादल छाए रहे। चंडीगढ़ के आसपास कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। होशियारपुर, रूपनगर और पठानकोट में भी बादल छाए रहे और बारिश हुई। रविवार देर शाम मौसम बदला और सोमवार को सुबह से देर शाम तक बादल छाए रहे, हालांकि बारिश नहीं हुई।
नीटू शटरांवाला ने रो- रोकर सुनाई अपनी गरीबी की कहानी






