Canada News: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो को नेताओं ने दी चेतावनी, खालिस्तानियों पर कार्रवाई की मांग

Daily Samvad
4 Min Read
Justin Trudeau, Prime Minister of Canada
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

ओटावा। Canada News: कनाडा (Canada) के कई शहरों में भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई न होते देखकर कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय (India Canada News) के लोगों ने नाराजगी जताई है। भारतीय समुदाय के लोगों ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) से मांग की है कि खालिस्तानियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

भारत के खिलाफ कनाडा में लगातार गतिविधियां बढ़ी हैं। जिसे लेकर अब कनाडा के राजनेताओं ने भी सरेआम नाराजगी जतायी है। कनाडा में विभिन्न हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ के लिए खालिस्तान समर्थक तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर निराशा व्यक्त की गई है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

कनाडा-इंडिया फाउंडेशन (Canada-India Foundation) ने देश के राजनेताओं से अपनी चुप्पी तोड़ने और इन कट्टरपंथियों पर लगाम लगाने की मांग की है। न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक राजनेताओं ने लिखा है कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कार्रवाई की जानी चाहिए।

शीर्ष भारतीय-कनाडाई वकालत संस्था ने राजनेताओं को लिखे एक खुले पत्र में कहा है कि हिंसा में विश्वास रखने वाले चरमपंथियों के एक समूह की ओर से हमारे समुदाय को जारी की गई धमकियों ने हाल ही में खतरनाक रूप ले लिया है।

एयर इंडिया से यात्रा न करने की चेतावनी

ऐसे ही एक स्वयंभू चरमपंथी नेता ने कनाडाई लोगों को नवंबर के महीने में एयर इंडिया से यात्रा न करने की चेतावनी जारी की थी। पत्र में कहा गया है कि आश्चर्य है कि कनाडाई राजनेताओं और मीडिया ने इस खतरे को क्यों नजरअंदाज कर दिया है।

संस्था ने पत्र में लिखा, “हम और भी अधिक निराश हैं कि हमारे राजनीतिक नेताओं ने इस गंभीर मुद्दे पर पूरी तरह से चुप्पी बनाए रखी है। आतंकवाद और खतरों से निपटने का यह सेलेक्टिव नजरिया इस दुनिया को एक सुरक्षित जगह नहीं बनाएगा। इस पर चुप्पी से अंततः नुकसान ही होने वाला है।

कनाडा में कई मंदिरों में हमले

आपको बता दें कि कनाडा में कई मंदिरों पर हाल में हमले हुए हैं। इनमें मिसिसॉगा में राम मंदिर, रिचमंड हिल में विष्णु मंदिर, टोरंटो में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर, सरे में लक्ष्मी नारायण मंदिर जैसे हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ हुई है। पत्र में कहा है कि इन हमलो को को धर्म की स्वतंत्रता पर हमला माना जाएगा। यह एक एक खतरनाक प्रवृत्ति है।

संगठन ने कहा, “चरमपंथियों ने यहां तक कि आम हिंदुओं को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है और उन्हें कनाडा छोड़ देने को कहा है। मिसिसॉगा के कालीबाड़ी मंदिर में 25 नवंबर को हुई नवीनतम घटना पर प्रकाश डालते हुए, पत्र में कहा गया है कि भारतीय राजनयिक कर्मचारियों को ताजा धमकियां भारत-कनाडाई समुदाय को प्रभावित करेंगी और द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति में बाधा डालेंगी।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

आपको बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर नाम के खालिस्तानी उग्रवादी की हत्या को लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियों पर आरोप लगाए थे। इसके बाद से कनाडा से भारत के रिश्ते तल्ख रहे हैं। हालांकि हाल में दोनों देशों के रिश्तों में सुधार हुआ है, लेकिन कनाडा में हिन्दू मंदिरों और समुदाय के खिलाफ हमले बढ़ रहे हैं।

नीटू शटरांवाला ने रो- रोकर सुनाई अपनी गरीबी की कहानी















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *