डेली संवाद, गढ़शंकर। Canada News: पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर लगातार ठगी जारी है। ठग ट्रैवल एजैंट और फर्जी इमीग्रेशन कंपनियां रोज लाखों रुपए की ठगी करते हैं। पुलिस भी एफआईआर दर्ज कर मामले को रफा दफा करने में जुटी है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
ताजा मामला गढ़शंकर के थाना माहिलपुर का सामने आया है। यहां एक लड़के के परिजनों से विदेश ले जाने के नाम पर 8.57 लाख रुपए की ठगी की गई है। लड़के के परिवार वालों की शिकायत पर एक लड़की समेत उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बेटी के नाम पर ठगी
माहिलपुर पुलिस थाने के प्रभारी गुरनेक सिंह ने बताया कि लखवीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गोंदपुर ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह अपने बेटे को कनाडा भेजना चाहता था। उसका मनजिंदर सिंह नाम के एक व्यक्ति के साथ बातचीत हुई।
लड़की के आईलेट्स में 08 बैंड
मनजिंदर सिंह ने बताया कि उसकी लड़की के आईलेट्स में 08 बैंड आए हैं और वह लड़की की फाइल कनाडा के लिए लगा रहे हैं, यदि आप ने अपने लड़के को कनाडा भेजना है तो मेरी लड़की आपके लड़के अमरजीत सिंह से शादी करके उसे कनाडा ले जाएगी। हम उनकी बातों में आ गए।
बाद में पता चला 5.5 बैंड थे
लखवीर सिंह ने बताया कि उन्हें बाद में पता चला कि उक्त लड़की के पास 5.5 बैंड थे। फिर जब हमने अपने पैसे वापस मांगे तो वे मारपीट पर उतर आए। लखबीर सिंह ने कहा कि जब उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी होशियारपुर में की तो लड़की वालों ने मेरे बेटे के खाते में 3.82 लाख रुपए लौटा दिए।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
लखवीर सिंह ने बताया कि इसके बाद बाकी पैसा मनजिंदर सिंह ने नहीं लौटाया। शिकायत के बाद पुलिस ने मनजिंदर सिंह, उसकी पत्नी दलजीत कौर और लड़की सिमरनजीत कौर पुत्री मनजिंदर सिंह निवासी भातपुर जट्टां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
नीटू शटरांवाला ने रो- रोकर सुनाई अपनी गरीबी की कहानी






