डेली संवाद, कानपुर। UP News: जिला प्रशासन ने विधायक और उनकी पत्नी के नाम पर जारी किए असलहे के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। ये कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश के बाद की गई है। इसके बाद असलहे को जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मामला उत्तर प्रदेश के समाजवादी विधायक का है। सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विधायक के नाम दर्ज राइफल और पिस्टल के लाइसेंस को डीएम ने निरस्त कर दिया गया है। कानपुर डीएम कोर्ट में सुनवाई के बाद लाइसेंस निरस्त करने का फैसला लिया गया है।
विधायक की पत्नी पहले ही कर चुकी हैं सरैंडर
इसके साथ ही विधायक इरफान सोलंकी को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया था। फिलहाल विधायक इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद हैं। विधायक की पत्नी नसीम सोलंकी 4 महीने पहले ही अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित के साथ जाजमऊ थाने में सरेंडर कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
डीएम की कोर्ट में सुनवाई के बाद अब दोनों ही शस्त्रों को निरस्त करने का फैसला सुनाया गया है। डीएम विशाख जी के मुताबिक लाइसेंस निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई करने से पहले विधायक को सुनवाई का पूरा मौका दिया गया था।
नीटू शटरांवाला ने रो- रोकर सुनाई अपनी गरीबी की कहानी






