Jalandhar News: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस

Daily Samvad
6 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के माडल टाउन में डाकखाने के पास स्थित होटल Empire Square और इमारत की छत पर खुले Deck5 बार व रेस्टोरेंट को नगर निगम ने नोटिस भेजा है। इसके साथ ही इमारत की छत पर खुले Deck5 बार व रेस्टोरेंट के खिलाफ एक्साइज विभाग कार्रवाई करने जा रहा है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

होटल Empire Square और इमारत की छत पर खुले Deck5 बार व रेस्टोरेंट को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने नगर निगम और एक्साइज विभाग में आरटीआई लगाई थी। इसके साथ ही निगम कमिश्नर को शिकायत भी दी थी। करणप्रीत सिंह की शिकायत के बाद नगर निगम और एक्साइज विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं।

Empire Square होटल है अवैध

आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह के मुताबिक 591 माडल टाउन में जिस उद्देश्य के साथ नगर निगम से नक्शा पास करवाया गया था, वहां वैसी इमारत नहीं बनाई गई। हैरानी की बात तो यह है कि इमारत का कंपलीशन सर्टिफिकेट जारी होने के बाद पूरी तरह से इमारत में वायलेशन की गई। नगर निगम ने जो कंपलीशन जारी किया था, उसके विपरीत इस इमारत में न केवल होटल खोला गया, बल्कि टाप फ्लोर पर अवैध रूप से Deck5 बार और रेस्टोरेंट भी खोल दिया गया।

Deck5 के छत पर कोई घटना हुई तो बचाव के लिए रास्ता नहीं

हैरानी की बात तो यह है कि यहां आगकर आगजनी या कोई प्राकृतिक घटना घटित होती है तो उसके बचाव के लिए कोई रास्ता ही नहीं है। खुद नगर निगम के एक अधिकारी नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं कि जब नवजोत सिद्धू स्थानीय निकाय मंत्री थे, तो उन्होंने पापा व्हिस्की, ब्रू मास्टर समेत टाप फ्लोर पर चल रहे बार और रैस्टोरेंट को बंद करवना कर इमारत को सील करवाया था।

कामर्शियल इमारत में अवैध होटल खोला

अधिकारी कहते हैं कि कंपलीशन सर्टिफिकेट के बाद अगर इमारत कोई हेरफेर की जाती है तो सीधे तौर पर इमारत मालिक गुनहगार होते हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्ऱवाई हो सकती है। इस इमारत का नक्शा कुलदीप कौर घुम्मण और गुरजीत कौर के नाम से पास करवाया गया और कंपलीशन सर्टिफिकेट हासिल किया गया।

कुलदीप कौर घुम्मण पर हो सकती है कार्रवाई

नगर निगम के सूत्रों से पता चला है कि कुलदीप कौर घुम्मण एक बड़े आटो डीलर शोरूम के मालिक की पत्नी हैं। जबकि गुरजीत कौर एक रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी की पत्नी हैं। अब अगर नगर निगम कोई लीगल एक्शन लेता है तो कुलदीप कौर घुम्मण और गुरजीत कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक इस इमारत के टाप फ्लोर पर कोई व्यवसायिक गतिविधियां नहीं हो सकती। यानि किसी तरह से कोई कारोबारी काम नहीं किया जा सकता। सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि उक्त फ्लोर पर बार और रैस्टोरेंट खोला गया है।

Deck5 Model Town Jalandhar

सर्वेंट क्वाटर के नाम पर बनाए कमरे में खोला बार

इससे भी बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि टाफ फ्लोर के ऊपर भी सर्वेंट क्वाटर के नाम पर बनाए गए कमरे में भी शराब परोसी जाती है। जो कि इमारत में सर्वेंट क्वाटर बन ही नहीं सकता।

आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने शिकायत में कहा गया है कि मॉडल टाउन में Square Empire के टाप फ्लोर पर बियर बार और रेस्टोरेंट खोला गया है, जो सरासर नाजायज है। यहां किसी तरह से कोई सुरक्षा नहीं है। जिससे अगर इस मंजिल पर कोई हादसा होता है या फिर झगड़ा हुआ तो लोग सीधे नीचे जमीन पर गिरेंगे और बड़ा हादसा हो सकता है।

होटल मालिक को नोटिस जारी

इस संबंध में एमटीपी बलविंदर सिंह और विजय कुमार ने बताया कि इस इमारत की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसकी फाइल निकलवाई गई, मौके पर इंस्पैक्टर और एटीपी ने जांच की। जांच के बाद होटल मालिक को नोटिस जारी किया गया है। वहीं, एक्साइज विभाग भी कार्रवाई करने जा रहा है।

Deck5 के पास छत पर शराब पिलाने का नहीं था लाइसेंस

एक्साइज विभाग ने आरटीआई के माध्यम से जो जानकारी मुहैया करवाई है, उसमें Deck5 के पास चौथी मंजिल पर शराब पिलाने का लाइसैंस है, बावजूद Deck5 के मालिक इमारत के टाप फ्लोर पर बियर बार खोलकर लोगों को शराब पिला रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

हैरानी की बात तो यह है कि करणप्रीत सिंह द्वारा शिकायत के बाद एक्साइज विभाग ने Deck5 को 13 अक्टूबर को छत पर शराब पिलाने का लाइसेंस दिया, वह भी महज 31 मार्च 2024 तक के लिए। करणप्रीत सिंह ने आरोप लगाया है कि बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब पिलाना गलत है, उन्होंने एक्साइज विभाग से Deck5 पर कार्रवाई करने की मांग की है।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *