डेली संवाद, चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को हार्ट अटैक हुआ है। हार्ट अटैक के बाद उन्हें यमुनानगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
आईसीयू (ICU) में डॉक्टरों की देखरेख में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि कंवरपाल गुर्जर को माइनर हार्ट अटैक आया है।
जनसंवाद के दौरान बिगड़ी तबियत

कंवरपाल गुर्जर रविवार को प्रताप नगर में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के तहत जनसंवाद कर रहे थे। उसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। एंबुलेंस में तुरंत उन्हें गाबा अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अस्पताल में एंबुलेंस से उतरने के बाद गुर्जर ने कहा कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
कंवरपाल यमुनानगर जिले के बहादुरपुर, तहसील छछरौली के रहने वाले हैं। वह हरियाणा विधानसभा में जगाधरी से विधायक हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से फोन पर बात की है। उन्होंने उनका हालचाल पूछा।
नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें






