डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों ने जिन दुकानों को सील किया था, वहां तीन मंजिला होटल और ढाबा खुल गया। नानक बिल्डर्स के मालिक ने निगम अधिकारियों को ठेंगा दिखाते हुए सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया है। इसके खिलाफ विजीलैंस ने जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जालंधर मेंं पटेल चौक के पास साईंदास स्कूल की दीवार से सटाकर अवैध रूप से तीन मंजिला होटल और ढाबा बना दिया गया। जब अवैध निर्माण हो रहा था, तब एटीपी रहे सुखदेव वशिष्ठ ने बड़ी कार्रवाई की थी। एटीपी रहे सुखदेव वशिष्ठ ने नानक ढाबे के इस निर्माण को सील कर दिया था।
अवैध रूप से तीन मंजिला होटल बनाया
पटेल चौक पर पुरानी दुकानों को तोड़कर नए सिरे से तीन मंजिला इमारत बनाई गई है। इसमें एक पार्ट में होटल खोला गया है, जबकि दूसरे पार्ट में मक्खन ढाबा नाम से ढाबा खोला गया है। हैरानी की बात तो यह है कि इसका जब निर्माण शुरू हुआ था, तब इसे निगम ने इसे सील कर दिया था।

ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
बिना नक्शे और सीएलयू के तीन मंजिला कामर्शियल इमारत बनाकर नानक बिल्डर्स ने नगर निगम को लाखों रुपए का चूना लगाया है। इसकी शिकायत रविंदरपाल सिंह चड्ढा ने विजीलैंस से की है। विजीलैंस में दी गई शिकायत के मुताबिक नगर निगम के कुछ अधिकारियों ने पांच लाख रुपए लेकर अवैध रूप से इमारत बनवाई है।
एटीपी और ढाबा मालिक से पूछताछ
रविंदर पाल सिंह चड्ढा की शिकायत पर एटीपी और बिल्डिंग मालिक को विजीलैंस ने तलब कर पूछताछ की है। बावजूद इसके मौके पर आज जब डेली संवाद की टीम पहुंची तो वहां अभी भी कंस्ट्रक्शन जारी है। जिसे लेकर अब नए निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल से शिकायत की गई है। निगम कमिश्नर से की गई शिकायत में कहा गया है कि अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनाई गई है।
मालिक बोला- नक्शे की लोड नहीं, MTP ने कहा- कार्रवाई होगी
उधर, नानक बिल्डर्स के मालिक हरपिंदर सिंह भिंदा ने कहा कि नक्शा पास करवाने की जरूरत नहीं है। भिंदा के मुताबिक वह पुरानी दुकान है, उसमें ढाबा और होटल खोला है। वहीं, एमटीपी बलविंदर सिंह ने कहा है कि इमारत का नक्शा पास नहीं है, तो निर्माण नहीं हो सकता है। बिल्डिंग पर कार्ऱवाई करवाई जाएगी।
नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें






