डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में आप सरकार एक तरफ नशे को खत्म करने के लिए हर तरह के प्रयास करने में लगी है। वहीं पंजाब के युवक इस नशे की दलदल में कूदते जा रहे है। अब ऐसी ही एक खबर लुधियाना से सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
खबर है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि विधायक युवक के हाथ में गांजा से भरी नशे की सिगरेट देख कर गुस्साए थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
जिसके बाद उन्होंने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि विधायक को जानकारी मिली थी कि लुधियाना में वार्ड नंबर 40 में कुछ युवक सरेआम चिट्टे का सेवन करते हैं। इसके साथ ही युवक गांजा से भरी हुई सिगरेट भी खूब पीते हैं।
मौके पर नशा करते मिले 15 से 20 युवक
जिसके बाद विधायक सिद्धू ने पुलिस टीम के साथ रेड की तो करीब 15 से 20 युवक मौके पर नशा करते मिले। पुलिस को देख सभी युवक भाग गए, लेकिन एक युवक विधायक सिद्धू के हाथ आ गया। जिसके बाद वह युवक हंसने लगा तभी विधायक गुस्से में आ गए और उन्होंने युवक को थप्पड़ मार दिया।
करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए पार्क का देख लो हाल…






