Jalandhar News: कमिश्नर साहब! Super Cremica Sweets और धन-धन गुरु रामदास स्वीट पर कब होगी FIR?

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के आदेश पर पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। शुरूआत उन गरीबों से की गई है, जो सड़क किनारे फुटपाथ पर रेहड़ी और फड़ी लगाकर रोजी रोटी कमाते है, इनकी रेहड़़ियां पुलिस उठा रही है। लेकिन पुलिस अफसरों की निगाहें सुपर क्रीमिका स्वीट्स और धन-धन गुरु रामदास स्वीट्स के आगे नहीं पड़ रही है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

नगर निगम का तहबाजारी ब्रांच पूरी तरह से सो रहा है। तहबाजारी का काम पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा की पुलिस टीम कर रही है। जिन रेहड़ी, खोखे और फड़ियों को हटाने का जिम्मा नगर निगम की तहबाजारी का है, उसके अफसर ही रेहड़ी और खोखे लगवाकर मोटी कमाई कर रहे हैं।

गरीबों के साथ साथ अमीरों पर भी चलना चाहिए डंडा

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के नाम पर पुलिसिया कार्रवाई भी गरीबों तक सीमित हो गई है। पिछले कई दिनों से पुलिस की टीम रेहड़ी औऱ फड़ियों को उठा रही है, लेकिन जिन धनाढयो ने अपने शोरूम और शाप के बाहर आधी सड़क कब्जा ली है, पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।

क्रीमिका स्वीट्स के मालिक पर कब होगी FIR

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुलिस ने डी मार्ट के मैनेजर पर एफआईआर दर्ज की है, क्योंकि डी मार्ट के बाहर गाड़ियां खड़ी होती थी और जाम लगता था, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सुपर क्रीमिका स्वीट्स के मालिक पर एफआईआर दर्ज होगी?

कमिश्नर साहब, सुपर क्रीमिका स्वीट्स पर कब होगी कार्रवाई

शहर का सबसे व्यस्त इलाका श्रीराम चौक (कंपनी बाग) से लेकर लवकुश चौक (मिलाप चौक) के बीच शाम 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक भयंकर जाम लगता है। इस जाम का कारण क्रीमिका स्वीट्स की दुकान है। क्रीमिका के पास कोई पार्किंग की सुविधा नहीं है। आधी से ज्यादा रोड पर क्रीमिका का कब्जा है।

श्रीराम चौक से लेकर लवकुश चौक की दूरी करीब 100 मीटर है, इस 100 मीटर को रास्ते को पार करने के लिए आधा घंटा लग जाता है। क्योंकि क्रीमिका स्वीट्स के मालिकों ने दोनों तरफ सड़क पर कब्जा किया हुआ है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा को क्रीमिका स्वीट्स के मालिक पर भी एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए।

धन धन गुरु रामदास स्वीट्स पर कब होगी FIR

अब हम आते हैं प्रताप बाग के पास। प्रताप बाग में अवैध रूप से बनी धन धन गुरु रामदास स्वीट्स शाप के मालिक ने भी आधी से ज्यादा सड़क पर कब्जा किया हुआ है। शाम ढलते ही यहां गाड़ियों का काफिला लगता है। स्वीट्स शाप के मालिक सड़क पर गाड़ियां खड़ी करवाते हैं, जिससे भगत सिंह चौक से लाडोवाली रोड पर आने के लिए एक घंटा लग जाता है।

Dhan dhan Gruru Ramdas Sweet Jalandhar

पुलिस कमिश्नर स्पवन शर्मा की टीम को धन धन गुरु रामदास स्वीट्स के मालिक द्वारा किए गए कब्जे पर निगाहे फेरनी चाहिए। क्योंकि यहां शाम से लेकर देर रात तक ट्रैफिक जाम लगा रहता है। पुलिस को धन धन गुरु रामदास स्वीट्स के मालिक पर भी एफआईआर करवानी चाहिए।

ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील

ये तो महज तीन उदाहरण है, शहर में एसी कई इमारतें हैं, जो नगर निगम के अधिकारियों की मेहरबानी से बन गई है, जिनके पास कोई पार्किंग नहीं है। इन इमारतों के मालिकों ने सड़क पर कब्जा कर पार्किंग बना दिया है। पुलिस को रेहड़ी फड़ी वालों के साथ साथ इन धनाढयों के खिलाफ भी एक्शन लेना चाहिए।

ट्रेवल एजैंट स्वराज पाल सिद्धू ने ठगे 2 करोड़ रुपए















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *