Punjab News: स्वास्थ्य मंत्री ने पंजाब स्टेट एडज़ कंट्रोल सोसायटी की दो अहम रिपोर्टें की जारी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दूरदर्शी नेतृत्व अधीन पंजाब के लिए एक परिवर्तनकारी अध्याय की निशानदेही करते हुए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने शुक्रवार को पंजाब स्टेट एडज़ कंट्रोल सोसायटी (पी. एस. ए. सी. एस) की दो महत्वपूर्ण रिपोर्टें जारी की, जिसमें ‘‘वार्षिक रिपोर्ट 2022- 23’’ और ‘‘ परीक्षा की सुरक्षा को बढ़ाने और प्रश्न पत्र लीक होने से रोकने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक का प्रयोग’’, शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2022-23 में, पीएसएसीएस ने एचआईवी/ एडज़ को कंट्रोल करने में अपनी महत्वपूर्ण प्राप्तियों का ज़िक्र किया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में डिवीजनोः बुनियादी सेवाएं, ख़ून चढ़ाने सम्बन्धी सेवाएं, देखभाल, सहायता और इलाज, जानकारी, शिक्षा और संचार, लैब सेवाएं, रणनीतिक जानकारी, और टारगैटड इंटरवैंशनज़ शामिल हैं, द्वारा सराहनीय योगदान डाला गया है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब स्टेट एडज़ कंट्रोल सोसायटी ने इम्तिहानों की सुरक्षा को मज़बूत करने और सरकारी भर्ती परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक होने को रोकने सम्बन्धी ब्लॉकचेन तकनीक का प्रयोग करते हुए एजुब्लॉक प्रो भी पेश किया।

“इस महत्वपूर्ण हल का उद्देश्य सरकारी परीक्षा प्रशासन में क्रांति लाना, शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता, अखंडता और सार्वजनिक निवेशों की सुरक्षा को यकीनी बनाना है।“ उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में इस तकनीक को पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को यकीनी बनाने के लिए अन्य विभागों में लागू किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि पंजाब स्टेट एडज़ कंट्रोल सोसायटी समाज की बेहतरी के लिए नवीनतम हल और प्रोग्राम मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इस मौके पर विशेष सचिव हैल्थ कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर पी. एस. ए. सी. एस डॉ. अडप्पा कार्तिक, पंजाब हैल्थ सिस्टम कोरपोरेशन के मैनेजिंग डायरैक्टर वरिन्दर शर्मा, डायरैक्टर (स्वास्थ्य सेवाएं पंजाब) डाः आदर्शपाल कौर आदि उपस्थित थे।

ट्रेवल एजैंट स्वराज पाल सिद्धू ने ठगे 2 करोड़ रुपए















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *