डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है। सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
बात करें तो पंजाब राज्य में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार कम हो गई है। बता दें कि पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, यूपी और बिहार में शीतलहर से लोग कांपने लगे हैं और इन राज्यों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है और शीत लहर के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। बता दें कि पिछले कई दिनों से देश के पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है।
30 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक बारिश की उम्मीद
जिसका असर अब उत्तर भारत के साथ-साथ मध्य भारत में भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक शीतलहर से राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, तेज उत्तर-पूर्वी हवाओं के प्रभाव से 30 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
जालंधर के पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, देखें






