कनाडा। Study in Canada, Study Abroad After 10th: भारतीय खासकर पंजाबी युवा कनाडा और अमेरिका में पढ़ाई के लिए जाना चाहते हैं। ये युवा कनाडा के बेहतरीन संस्थानों से पढ़ने का मौका ढूंढते हैं साथ ही वहां काम भी करते हैं। जिससे पढ़ाई के साथ साथ उनका खर्चा भी निकलता रहता है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
स्टडीज के लिए विदेश जाने की बात आती है तो इंडियन स्टूडेंट्स इस लिस्ट में सबसे ऊपर कनाडा को ही रखते हैं। हर साल लाखों युवा डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए कनाडा का रुख करते हैं। कनाडा में पढ़ाई के साथ साथ काम करने के लिए पंजाबी युवा तैयार रहते हैं।
पंजाबी छात्रों के लिए कनाडा सबसे बेहतर कंट्री
सबसे खास बता यह है कि कनाडा में पढ़ाई करने के लिए बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता, क्योंकि यहां एजुकेशन लेना महंगा नहीं है। ऐसे में यह दिन-ब-दिन इंडियन स्टूडेंट का पसंदीदा होता जा रहा है, अपनी स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद बच्चे कनाडा जाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
कनाडा में भारतीयों की अच्छी खासी आबादी है, जिससे भारत से जाने वाले बच्चों को काफी सहुलियत होती है। हालांकि, कनाडा में पढ़ने के लिए अप्लाई करने एक लंबी प्रक्रिया है, इसलिए वहां जाकर पढ़ने की ख्वाहिश रखने वाले स्टूडेंट्स को आवेदन प्रक्रिया जल्दी शुरू कर देनी चाहिए।
आपके बैंक खाते में कितना रुपया होना चाहिए?
कनाडा में पढ़ने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऐसे में आपको पहले ही कनाडा के शीर्ष शिक्षण संस्थानों के बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए। सारे डॉक्यूमेंट्स करेक्ट होने के साथ ही स्टूडेंट वीजा पाने के लिए आपके बैंक अकाउंट में कम से कम 10,000 कैनेडियन डॉलर बैलेंस होना जरूरी है। जानकारी के मुताबिक साल 2024 से यह बैलेंस दोगुना कर दिया जाएगा।

हर साल लाखों आवेदन
- साल 2023 – 2 लाख 61 हजार 310 (अक्टूबर तक)
- साल 2022 – 3 लाख 63 हजार 541
- साल 2021 – 2 लाख 36 हजार 77
अगर आप 10वीं पास है तो, क्या कनाडा पढ़ने जा सकते हैं?
हर भारतीय स्टूडेंट 10वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए शर्त यह है कि आपको 10वीं के एग्जाम में अच्छा स्कोर करना होगा। इसके अलावा विदेश के शैक्षणिक संस्थानों द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट उपलब्ध करवाना जरूरी होगा। विदेश जाने के लिए स्टूडेंट के पास पासपोर्ट, वीजा और एडमिशन लेटर होना जरूरी है।
कौन सा टेस्ट पास करके जा सकते हैं कनाडा?
- कैनेडियन इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी इंडेक्स प्रोग्राम (CELPIP GENERAL)
- कैनेडियन एकेडमिक इंग्लिश लैंग्वेज (CAEL)
- एक विदेशी भाषा के रूप में अंग्रेजी का टेस्ट (TOEFL iBT)
- पियर्सन टेस्ट ऑफ इंग्लिश एकेडमिक (PTE Academic)
जालंधर के पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, देखें






