डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: इटली से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि इटली में पंजाब के युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की इटली में एक सड़क हादसे में मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
मृतक युवक पंजाब के कपूरथला का रहने वाला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने और अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए दो महीने पहले ही विदेश गया था।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वहीं मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है जिसकी उम्र 36 साल थी। बताया जा रहा है कि अजय दो महीने पहले ही विदेश गया था। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा सड़क पार करने के दौरान हुआ है।
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि अजय कुमार जब सड़क पार कर रहा था तो तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी।जिसके कारण उसकी मौत पर ही मौत हो गई। बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
जालंधर के पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, देखें






