डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab School News: पंजाब के स्कूलों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अब पंजाब के हर स्कूल में अब वाईफाई (WiFi) है। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
हरजोत बैंस ने कहा कि 31 मार्च 2024 तक हर स्कूल में वाई-फाई (WiFi) होगा। उन्होंने कहा कि यह समय सीमा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी थी और उसी के अनुसार काम किया जा रहा है। इससे स्कूलों को धीमे इंटरनेट और सिग्नल न होने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
Punjab Sikhya Kranti
Wifi Connectivity in all Government Schools ✅
Benches in all Government Schools ✅
Deadline 31 March 2024#PunjabSikhyaKranti #punjabeducationrevolution #GovernmentSchools #Punjab #WiFi #Benches #Education #HarjotSinghBains pic.twitter.com/bU2xz9p6Td
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) December 27, 2023
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को वाईफाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इसलिए काम शुरू कर दिया गया है। इससे छात्रों और शिक्षकों दोनों को फायदा होगा। इसके साथ ही उन्होंने नए शिक्षकों की भर्ती की भी घोषणा की है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अब कोई भी छात्र नीचे नहीं बैठेगा।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो छात्र बीमारी, घर पर जरूरी काम या किसी अन्य कारण से स्कूल नहीं जा पाएंगे, वे घर पर ही कक्षा में शामिल हो सकेंगे या छात्रों को ऑनलाइन होमवर्क मिलेगा। विभाग ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है।






