PSEB Exam Date Sheet: पंजाब बोर्ड की 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं Exam की डेटशीट जारी, इस दिन से होगी परीक्षाएं

Daily Samvad
8 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। PSEB Exam Date Sheet: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। पांचवी, आठवीं, दसवीं तथा 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं हेतु डेट शीट आज जारी कर दी है। इसका पूरा शेड्यूल आज शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया गया।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

शिक्षा बोर्ड के उप सचिव परीक्षाएं कंडक्ट मनमीत सिंह भट्ठल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 5वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 7 मार्च से 14 मार्च तक तथा 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 7 मार्च से 27 मार्च तक सेल्फ परीक्षा केंद्रों तथा शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 13 फरवरी से

उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 13 फरवरी से 6 मार्च तक तथा 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 13 फरवरी से लेकर 30 मार्च तक करवाई जाएगी। 12वीं कक्षा में ओपन स्कूल, कंपार्टमेंट, रीअपियर, अतिरिक्त विषय तथा कारगुजारी बढ़ाने के लिए होने वाली परीक्षाएं भी शामिल हैं।

5वीं कक्षा की परीक्षा सुबह 10 बजे से

यह सभी परीक्षाएं पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी। 5वीं कक्षा की परीक्षा सुबह 10 बजे से तथा 8वीं, 10वीं व 12वीं कक्षाओं की परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इन सभी कक्षाओं की डेट शीट तथा अन्य जानकारी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर भी उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी कक्षाओं के परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है।

5वीं क्लास की डेटशीट

  • 7 मार्च को अंग्रेजी
  • 11 मार्च को गणित
  • 12 मार्च को पंजाबी (पहली भाषा) हिंदी (पहली भाषा), उर्दू (पहली भाषा)
  • 13 मार्च को वातावरण शिक्षा
  • 14 मार्च को पंजाबी (दूसरी भाषा), हिंदी (दूसरी भाषा) तथा उर्दू (दूसरी भाषा)

5वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा सुबह के सेशन में होगी यह परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी तथा परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। सेहत एवं शारीरिक शिक्षा विषय की प्रयोग परीक्षा 15 मार्च को परीक्षार्थियों की सुविधा के अनुसार स्कूल स्तर पर करवाई जाएगी।

8वीं क्लास की डेटशीट

  • 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान
  • 11 मार्च को गणित
  • 12 मार्च को पंजाबी (पहली भाषा), हिंदी (पहली भाषा), उर्दू (पहली भाषा)
  • 15 मार्च को अंग्रेजी
  • 16 मार्च को पंजाबी (दूसरी भाषा), हिंदी (दूसरी भाषा) तथा उर्दू (दूसरी भाषा)
  • 18 मार्च को विज्ञान
  • 20 मार्च को कंप्यूटर साइंस
  • 21 मार्च को सेहत एवं शारीरिक शिक्षा

जबकि 27 मार्च को चयनित विषय खेतीबाड़ी, डांस, ज्योमैट्रिकल ड्राइंग एवं चित्रकला, गृह विज्ञान, संगीत वादन, संगीत गायन, संस्कृत, उर्दू इलेक्टिव, इलेक्ट्रिकल एंड रेडियो वर्क, वोकेशनल विषय- साधारण घरेलू यंत्रों, वायरिंग की मुरम्मत तथा संभाल एवं ट्रांजिस्टर की मुरम्मत तथा संभाल विषयों की परीक्षा होगी। इस कक्षा की प्रायोगिक परीक्षा 28 मार्च से 3 अप्रैल तक स्कूल स्तर पर परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार करवाई जाएगी।

दसवीं क्लास की डेटशीट

  • 13 फरवरी को पंजाबी ए, पंजाब का इतिहास एवं सभ्याचार ए
  • 14 फरवरी को सेहत एवं शारीरिक शिक्षा
  • 15 फरवरी को गृह विज्ञान
  • 16 फरवरी को विज्ञान
  • 17 फरवरी को पंजाबी बी, पंजाब का इतिहास एवं सभ्याचार बी
  • 19 फरवरी को अंग्रेजी
  • 20 फरवरी को भाषाएं – संस्कृत, उर्दू, फ्रेंच, जर्मन तथा प्रीवोकेशनल व एन.एस.क्यू.एफ. विषयों की परीक्षाएं तथा शारीरिक शिक्षा एवं खेल की परीक्षा होगी।
  • 21 फरवरी को हिंदी, उर्दू (हिंदी की जगह)
  • 22 फरवरी को मैकेनिकल ड्राइंग एवं चित्रकला
  • 23 फरवरी को सामाजिक विज्ञान
  • 26 फरवरी को गणित
  • 27 फरवरी को खेतीबाड़ी
  • 28 फरवरी को कंप्यूटर साइंस
  • 29 फरवरी को कटाई एवं सिलाई
  • 1 मार्च को संगीत गायन
  • 2 मार्च को संगीत वादन
  • 4 मार्च को संगीत तबला
  • 5 मार्च को सेहत विज्ञान (केवल कंपार्टमेंट के लिए)
  • 6 मार्च को स्वागत जिंदगी (केवल कंपार्टमेंट विषयों के लिए) की परीक्षा होगी।

12वीं क्लास की डेटशीट

  • 13 फरवरी को होम साइंस
  • 14 फरवरी को सोशियोलॉजी
  • 15 फरवरी को जनरल पंजाबी, पंजाब हिस्ट्री एंड कल्चर
  • 16 फरवरी को रिलिजन
  • 17 फरवरी को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
  • 19 फरवरी को हिस्ट्री एंड अप्रिशिएसन ऑफ आर्ट्स
  • 20 फरवरी को गुरमति संगीत
  • 21 फरवरी को एग्रीकल्चर
  • 22 फरवरी को राजनीति शास्त्र, फिजिक्स
  • 23 फरवरी को जियोग्राफी
  • 26 फरवरी को कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • 27 फरवरी को जनरल अंग्रेजी
  • 28 फरवरी को साइकोलॉजी
  • 29 फरवरी को अकाउंटेंसी
  • 1 मार्च को कंप्यूटर साइंस
  • 2 मार्च को म्यूजिक तबला, फंडामेंटल्स ऑफ ई बिजनेस
  • 4 मार्च को फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स
  • 5 मार्च को बायोलॉजी, मीडिया स्टडीज
  • 6 मार्च को हिस्ट्री
  • 7 मार्च को डांस
  • 11 मार्च को म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट
  • 12 मार्च को म्यूजिक वोकल
  • 13 मार्च को पंजाबी चयनित, हिंदी चयनित, अंग्रेजी चयनित, उर्दू
  • 14 मार्च को इकोनॉमिक्स
  • 15 मार्च को गणित
  • 16 मार्च को डिफेंस स्टडीज
  • 18 मार्च को संस्कृत, फ्रेंच, जर्मन
  • 19 मार्च को फिलासफी, केमिस्ट्री
  • 20 मार्च को नेशनल क्रेडिट कॉर्प्स
  • 21 मार्च को बिजनेस स्टडीज
  • 27 मार्च को एन.एस.क्यू.एफ. विषय
  • 28 मार्च को वातावरण शिक्षा (केवल कंपार्टमेंट के लिए)
  • 30 मार्च को स्वागत जिंदगी (केवल कंपार्टमेंट विषयों) के लिए परीक्षा होगी।

वोकेशनल विषयों की डेटशीट

  • 15 फरवरी को जनरल पंजाबी पंजाबी हिस्ट्री एंड कल्चर
  • 19 फरवरी को लैंडस्कैपिंग और फ्लोरीकल्चर फूड प्रोसेसिंग ड्रेस मेकिंग टेक्सटाइल यान कैलकुलेशन एंड गवर्नमेंट मेकिंग फैब्रिक स्ट्रक्चर एंड डिजाइनिंग टैक्सटाइल टेस्टिंग एंड फिनिशिंग एलिमेंट्स ऑफ़ इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ड्राइंग फिटिंग एंड वेल्डिंग वर्कशॉप टेक्नोलॉजी डेस्कटॉप पब्लिशिंग प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस का इंश्योरेंस एडवांस्ड मैनेजमेंट मैनेजमेंट बुक्कीपिंग एलिमेंट्स ऑफ़ बुक्कीपिंग ऑफिस मैनेजमेंट एडवांस्ड एंड फार्न एक्सचेंज
  • 27 फरवरी को जनरल अंग्रेजी
  • 29 फरवरी को कमर्शियल क्रॉप्स, प्लांट मैनेजमेंट, कमर्शियल क्लॉथिंग, सर्कुलर निटिंग, टैक्सटाइल टेस्टिंग एंड डाईंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग एंड प्रिंटिंग, इलेक्ट्रिकल डॉमेस्टिक अप्लायंसेज, टेस्ट एंड मईयरिंग इंस्ट्रूमेंट्स, वर्कशॉप प्रैक्टिस, मशीन टूल ऑपरेशंस, गेराज प्रैक्टिस एंड मैनेजमेंट, ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग इन c++, इंश्योरेंस लेजिसलेशन, मार्केटिंग मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी एंड ई-कॉमर्स, एप्लीकेशन ऑफ़ मैनेजमेंट, प्रिंसिपल्स ऑफ़ मैनेजमेंट, टाइपोग्राफी, मैनेजरियल इकोनॉमिक्स एंड स्टैटिसटिक्स
  • ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
  • 1 मार्च कंप्यूटर साइंस
  • 12 मार्च को पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी एंड प्रिजर्वेशन, फूड पैकेजिंग, यूनिट मैनेजमेंट, फैशन निटवियर, पावर लूम मैकेनिक्स एंड ऑपरेशंस, टैक्सटाइल डाइंग, मैटेरियल्स एंड वर्कशॉप प्रैक्टिस, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एंड सर्किट्स, कंस्ट्रक्शन मैटेरियल एंड एस्टीमेट, मैकेनिकल ड्रॉइंग, ऑटोमोबाइल सस्पेंशन एंड कंट्रोल्स, नेटवर्किंग, इंश्योरेंस सेल्समैनशिप, सेल्समैनशिप, इंपोर्ट मैनेजमेंट, कोऑपरेटिव मैनेजमेंट, फंडामेंटल्स का इनकम टैक्स, अकाउंटिंग एंड ई-कॉमर्स, शॉर्टहैंड (अंग्रेजी/पंजाबी), इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • 13 मार्च को जनरल फाउंडेशन कोर्स
  • 28 मार्च को वातावरण शिक्षा (केवल कंपार्टमेंट के लिए) विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *