Canada-India News: कनाडा का VISA दिलवाने के नाम पर सब इंस्पैक्टर के बेटे से लाखों रुपए की ठगी, ट्रैवल एजैंट के खिलाफ FIR दर्ज

Daily Samvad
3 Min Read
Canada News

डेली संवाद, सोनीपत। Canada-India News, Cyber Fraud in Sonipat: कनाडा का वीजा (Canada Visa) दिलवाकर कनाडा में नौकरी (Job in Canada) दिलवाने के नाम पर ठगों ने पुलिस के सब इंस्पैक्टर को भी ठग लिया। सब इंस्पैक्टर के बेटे से करीब 16 लाख रुपए की ठगी की गई है।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

शिकायत के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक ठगों ने हरियाणा के सोनीपत के गांव संपेड़ा के सब इंस्पेक्टर के बेटे को कनाडा में एक रिजॉर्ट में कैशियर की नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख रुपये ठग लिए।

फेसबुक पर राहुल जट के नाम से विज्ञापन

सोनीपत के सनपेड़ा गांव के बलवान सिंह ने बताया कि वो हरियाणा पुलिस में उप निरीक्षक (SI) के पद पर पानीपत में कार्यरत है। उसके बेटे अंकित ने फेसबुक पर राहुल जट के नाम से एक विज्ञापन देखा।

उसमें लिखा था कि उन्हें कनाडा में एक रिजार्ट में कैशियर पोस्ट के लिए दो लड़कों या लड़कियों की आवश्यकता है। इसके लिए पीआर वीजा के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा। वीजा का पैसा उनके वेतन से ही कटेगा।

नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये ठगे

विज्ञापन देखने के बाद उसके बेटे ने राहुल जट से संपर्क किया तो उसने अपनी बूआ के लड़के मोहित का मोबाइल नंबर दे दिया। इसके बाद मोहित ने उसके बेटे को अपने झांसे में ले लिया। उन्होंने नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए, लेकिन उसके बेटे को नौकरी नहीं दिलवाई।

चार लोगों ने मिलकर की ठगी

इसके बाद उन्होंने अपनी बहन सोनल सैनी और ताऊ के लड़के राहुल कुमार से उनका संपर्क करवाया। उन्होंने भी इस मामले में उनके साथ ठगी की। पीड़ित का आरोप है कि चारों आरोपितों ने मिलकर उनसे करीब 16 लाख रुपये ठग लिए, लेकिन आज तक उसके बेटे को नौकरी पर नहीं भेजा।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

अब आरोपी उन्हें ना तो रुपये वापस कर रहे हैं और ना ही वर्क वीजा पर कनाडा भेज रहे हैं। बड़ी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है, जल्द ही इस संबंध में गिरफ्तारी की जायेगी।

नीटू शटरांवाला है तीसरी फेल, Great Khali ने पीटा, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *