Punjab News: मंंत्री हरपाल चीमा और अनमोल गगन मान से कारोबारी सिमरदीप सिंह हुए मुखातिब, बोले- अफसरशाही करती है परेशान, इन्हें दुरुस्त करें, निवेश की झड़ी लग जाएगी

k.roshan257@yahoo.com
5 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने आज यहां पर्यटन और सांस्कृतिक (Tourism and cultural) मामलों के विभाग, इन्वेस्ट पंजाब (Invest Punjab) और पंजाब बुनियादी ढांचा विकास बोर्ड द्वारा आयोजित ‘निवेशक सम्मेलन’ में कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को पर्यटन का केंद्र बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

कार्यक्रम में राज्य भर के कारोबारी पहुंचे हुए थे। जालंधर के प्रमुख होटलियर औऱ कारोबारी सिमरदीप सिंह ने मंत्री अनमोल गगन मान से सीधे सवाल किए। सिमरदीप सिंह ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने से कारोबार बढ़ेगा, लेकिन पुडा, नगर निगम और अन्य सरकारी डेवलेपमेंट विभाग के अफसर हर काम रुकावट डालते हैं।

कारोबारी सिमरदीप सिंह मंत्री से सवाल करते हुए
कारोबारी सिमरदीप सिंह मंत्री से सवाल करते हुए

पंजाब सोने की चिड़िया बन सकती है

सिमरदीप सिंह ने कहा कि कई अफसर तो ऐसे हैं, जो जानबूझकर कारोबारियों को परेशान करते हैं। जिससे कारोबारी इनवेस्ट करने से घबराते हैं। उन्होंने मंत्री हरपाल सिंह चीमा औऱ अनमोल गगन मान से कहा है कि अगर सरकारी दफ्तरों में बैठे अफसर अपना काम ढंग से करें तो पंजाब सोने की चिड़िया बन सकती है।

वहीं, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य में अमीर सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को दर्शाने वाली मुग़ल, सिख और ब्रिटिश काल की इमारतें हैं, जो व्यापक दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर्यटन क्षेत्र में पंजाब को दुनिया के नक्शे पर लाने के लिए बहुत उत्सुक हैं और इस मामले में व्यक्तिगत रुचि ले रहे हैं।

पंजाब के विकास में सहयोग देने का निमंत्रण

इस से पहले सम्मेलन को संबोधित करते हुए पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र की संपत्तियों और संसाधनों की देखभाल और विकास के लिए हमेशा तत्पर है। मंत्री ने निवेशकों को पर्यटन क्षेत्र में पंजाब के विकास में सहयोग देने का निमंत्रण दिया।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार इको-टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, वाटर टूरिज्म और वेलनेस टूरिज्म पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है क्योंकि इन क्षेत्रों में पंजाब को और समृद्ध करने की पूरी संभावनाएँ हैं। मंत्री ने निवेशकों को राज्य सरकार के पूरे समर्थन का विश्वास दिलाया क्योंकि इन्वेस्ट पंजाब एक ऐसा मंच है जहां राज्य में उद्यम स्थापित करने के लिए सभी आवश्यक अनुमतियाँ एक ही छत के नीचे प्रदान की जाती हैं।

पर्यटन क्षेत्र को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी

रणजीत सागर झील को राज्य सरकार के प्रमुख प्रोजेक्ट के रूप में सूचीबद्ध करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह पहल राज्य के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी। पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार की समर्पित दृष्टि के उदाहरण के रूप में पिछले साल आयोजित सफल पर्यटन सम्मेलन का उल्लेख करते हुए मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निवेशक और उद्योग आधारित नीतियाँ लागू की गई हैं।

इस अवसर पर कई ऐतिहासिक इमारतों जैसे कपूरथला में दरबार हाल और गोल कोठी, संगरूर कोठी, आम खास बाग सरहिंद, रूपनगर में पिंकाशिया टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, कुलारा टापू (पठानकोट) के विकास को दर्शाती प्रस्तुति भी निवेशकों को दिखायी गई।

Harpal-Singh-Cheema
Harpal-Singh-Cheema

ये लोग उपस्थित रहे

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों में अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग और वाणिज्य) तेजवीर सिंह, प्रमुख सचिव (वित्त) अजॉय कुमार सिन्हा, प्रमुख सचिव (पर्यटन और सांस्कृतिक मामले) अजॉय शर्मा, एम.डी., पी.आई.डी.बी. दीपर्वा लाकरा आई.ए.एस, सी.ई.ओ. इन्वेस्ट पंजाब श्री डी.पी.एस. खरबंदा, कंजर्वेटर (वन) श्री संजीव तिवाड़ी, डायरेक्टर (पर्यटन और सांस्कृतिक मामले) श्रीमती नीरू कटियाल गुप्ता और ए.एम.डी., पी.आई.डी.बी. श्री यशनजीत सिंह शामिल थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच में फेरबदल, ज्वाइंट कमिश्नर की छुट्टी, 'डिच मैन' ... Punjab News: पंजाब में बच्चे का अपहरण, पुलिस और किडनैपरों के बीच 20 मिनट तक चली गोलियां, 1 बदमाश की ... Punjab News: पंजाब सरकार क्षेत्रीय स्पाइनल इंजरी सेंटर मोहाली में सुविधाओं को और बेहतर करेगी- डॉ. बल... IKGPTU: पीटीयू में "पढ़ाई के दौरान तनाव प्रबंधन" विषय पर एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन Punjab News: परिवहन मंत्री की उपस्थिति में सरकारी बसों को डीजल आपूर्ति के लिए आई.ओ.सी. के साथ समझौता Punjab News: नशों विरुद्ध युद्ध; अब तक 1259 एफ.आई.आर दर्ज, 1758 गिरफ्तार Punjab News: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट ने 21 मार्च से बजट सत्र बुलाने की मंजूरी दी Punjab News: सीएम मान ने यूएई के राजदूत से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के लाभार्थियों के लिए 19.65 करोड़ रुपये की राशि जार... Punjab News: मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व वाली सरकार भूजल संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध: गुरमीत सिंह खुड्डि...