डेली संवाद, फगवाड़ा। Punjab News: पंजाब के फगवाड़ा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मंगलवार सुबह निहंग सिंह द्वारा एक युवक की हत्या कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फगवाड़ा स्थित गुरुद्वारा चौरा खूह साहिब में निहंग ने बेअदबी के शक में युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक को तलवार से काटकर मारा गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। मृतक पर आरोप है कि उसने गुरुद्वारा साहिब में देर रात गुरुद्वारा में बेअदबी की, जिस पर गुस्साएं निहंग सिंह ने उक्त युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
Punjab | SP Phagwara, Gurpreet Singh says, "A Nihang Sikh killed a youth at Gurudwara Shri Choura Khooh Sahib over suspicions of sacrilege. Senior Police officials are present at the spot. Further investigation is underway."
— ANI (@ANI) January 16, 2024
निहंग सिंह ने कत्ल के बाद खुद को गुरुद्वारे में किया बंद
घटना के बाद निहंग सिंह ने खुद को गुरुद्वारे में बंद कर लिया। निहंग का नाम रमनदीप सिंह मंगू मठ बताया जा रहा है। वहीं मौके पर भारी मात्रा में निहंग भी इकट्ठा हो गए हैं। जिसके कारण माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ऐसे सज संवर रही है अयोध्या






