डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक ठंड पड़ने की संभावना जताई है।

वहीं, कड़ाके की ठंड में लोग आग का सहारा ले रहे हैं। वहीं कई लोग अंगीठी जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे कई तरह की दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। ऐसा ही एक मामला पटियाला से सामने आ रहा है यहां अंगीठी सेक रहे परिवार की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
मिली जानकारी के मुताबिक सनोरी अड्डा स्थित मार्कर कॉलोनी के एक घर में परिवार द्वारा अंगारे जलाकर आग सेंकी जा रही थी लेकिन इस बीच धुएं की वजह से बच्चों समेत उनके माता-पिता की मौत हो गई। 2 छोटे बच्चे जिसमें बेटी की उम्र 4 और बेटे की 2 साल बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मृतक परिवार के शव को पटियाला के मोर्चरी घर में रखवा दिया है, जहां सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक परिवार बिहार का रहने वाला है और पटियाला में जय दुर्गा कंपनी में काम करता था।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ऐसे सज संवर रही है अयोध्या






