डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: बेअदबी के आरोप में युवक की हत्या करने के आरोपी निहंग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आरोपी निहंग के खून में ड्रग्स मिली है। पुलिस ने आरोपी निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ का फगवाड़ा सिविल अस्पताल की लैब में डोप टेस्ट करवाया था।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेस्ट में ये बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगू के खून में ड्रग्स पाई गई। उसके ब्लड सैंपल से डॉक्टरों को बुप्रेनॉर्फिन, बेंजोडायजेपाइन और मॉर्फिन मिली है। बता दें कि बेअदबी करने की शंका में निहंग सिंह रमनदीप सिंह उर्फ मंगूमठ ने अज्ञात युवक की गुरुद्वारे में हत्या कर दी थी।
पब्लिसिटी के लिए की थी हत्या
फगवाड़ा में गुरुद्वारा छठी पातशाही, चौड़ा खुह में निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ ने बेअदबी की झूठी कहानी की आड़ में युवक विशाल का कत्ल कर दिया था। इस मामले में पुलिस की तरफ से रोजाना नए खुलासे किए जा रहे हैं। अदालत ने आरोपी निहंग सिंह रमनदीप सिंह उर्फ मंगू मठ को सात दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी कर दिए है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
वहीं मृतक विशाल कपूर का शव फगवाड़ा के नजदीक करतारपुर के रहने वाले उसके चाचा को सौंप दिया गया, जिन्होंने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मंगू मठ पर लुधियाना के अलग-अलग थानों में 9 FIR दर्ज हैं। एक साल पहले उसने अमृतसर में निहंग का तलवार से हाथ काट दिया था।
आ रहे हैं प्रभु श्री राम… चारों तरफ है जै-जैकार, देखें LIVE






