Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की तरफ से (CASA) संभंधित स्कूल के चैरमेनों को ‘अक्षत ‘ वितरित किया

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Ram Mandir: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तरफ से डॉ. सतीश शर्मा और अनिल चोपड़ा (सेंट सोल्जर ग्रुप), संजीव मारिया (ला ब्लॉसम स्कूल), राजेश मायर (मायेर वर्ल्ड स्कूल), डॉ. निरोत्तम सिंह (ग्रुप ऑफ़ स्टेट पब्लिक स्कूल, जल), मोहिंदर सिंह जी, डॉ. बेरी (ग्लोबल स्कूल), संजीव वासल (आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल), डॉ. सरव मोहन टंडन (एम् आर इंटरनेशनल स्कूल) और ललित मित्तल (सीजेएस स्कूल) सभी सम्मानित सदस्यों से आकर मिले।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

‘अक्षत ‘का वितरण बहुप्रतीक्षित प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की शुरुआत का प्रतीक है, जिसका अत्यधिक सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व है। समिति के सदस्यों ने इस शुभ आयोजन में उनके समर्थन और भागीदारी के लिए स्कूल अध्यक्षों का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो पवित्र परिसर के भीतर देवता की मूर्ति की प्रतिष्ठा का प्रतीक है। समिति के सदस्यों ने इस ऐतिहासिक आयोजन में सामूहिक भागीदारी के महत्व को दोहराया।

प्रभु श्रीराम के आगमन की खुशी में चारों तरफ है उल्लास

Ayodhya| प्रभु श्रीराम के आगमन की खुशी में चारों तरफ है उल्लास। Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *