डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU News: आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई के जी पी टी यू) में विद्यार्थियों ने श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखा।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
इसका आयोजन भी यूनिवर्सिटी के मुख्य कैम्पस के विद्यार्थियों ने अपने स्तर पर ही किया। विद्यार्थियों के निमंत्रण पर रजिस्ट्रार डॉ. एस. मिश्रा सहित उच्च अधिकारी शामिल हुए। कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सुशील मित्तल ने सभी छात्रों को बधाई दी। रजिस्ट्रार डा मिश्रा ने सभी को इस गौरवमय दिन की बधाई दी।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसमें डीन कालेज डेवलपमेंट डा बलकार सिंह, डीन अकादमिक प्रो (डॉ.) विकास चावला, डीन आर एंड डी डा.हितेश शर्मा, डीन विद्यार्थी भलाई डा गौरव भार्गव, होशियारपुर कैम्प्स हेड प्रो डा यादविंदर सिंह बराड़, डा चन्दर प्रकाश एवं अन्य उपस्थित रहे।
अयोध्या में श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा LIVE






