Punjab News: पंजाब पुलिस के तीन PPS अफसरों सहित 14 अधिकारियों/ कर्मचारियों को मुख्यमंत्री मैडल से किया जाएगा सम्मानित

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार की सिफ़ारिशाें पर पंजाब के राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस- 2024 मौके ड्यूटी प्रति शानदार समर्पण के लिए मुख्य मंत्री मैडल के साथ सम्मानित किए जाने वाले पंजाब पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों के नाम की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

ड्यूटी प्रति शानदार समर्पण के लिए मुख्य मंत्री मैडल के साथ सम्मानित किए जाने वाले 14 पंजाब पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों में तीन पीपीएस अधिकारी, एसएसपी जालंधर देहाती मुखविन्दर सिंह भुल्लर, कमांडैंट आरटीसी जालंधर मनदीप सिंह और डीएसपी डिटैक्टिव एसएएस नगर गुरशेर सिंह शामिल है।

इन अफसरों को भी सम्मानित किया जाएगा

अधिकारी/ कर्मचारियों में इंस्पेक्टर हरविन्दर सिंह, इंस्पेक्टर सिमरजीत सिंह, एसआई मुखविन्दर सिंह, एसआई भुपिन्दर सिंह, एसआई मेजर सिंह, एसआई जसजीत सिंह, एसआई गुरविन्दर सिंह, एसआई गुरमुक्ख सिंह, एसआई अमनदीप वर्मा, एएसआई महिन्द्रपाल सिंह और सीनियर कांस्टेबल प्रभदीप सिंह शामिल है।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

अवार्ड विजेताओं को बधाई देते डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने पंजाब पुलिस के अधिकारियों/ कर्मचारियों की सेवाओं को मान्यता देने के लिए मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान का नेतृत्व वाली राज्य सरकार का धन्यवाद किया।

THREE PPS OFFICERS AMONG 14 PUNJAB POLICE OFFICIALS TO BE CONFERRED WITH CHIEF MINISTER'S MEDAL FOR OUTSTANDING DEVOTION TO DUTY
THREE PPS OFFICERS AMONG 14 PUNJAB POLICE OFFICIALS TO BE CONFERRED WITH CHIEF MINISTER’S MEDAL FOR OUTSTANDING DEVOTION TO DUTY

उन्होंने कहा कि इस प्रकार का सम्मान पुलिस बल को और समर्पण और लगन से काम करने के लिए उत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

जालंधर में ‘डिच मैन’ की बड़ी कार्रवाई, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *