डेली संवाद, पटना। Bihar Politics, Nitish Kumar: बिहार से बड़ी खबर है। बिहार की राजनीति में तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी अभी खबर आई है कि नीतीश-लालू का गठबंधन टूट गया है। इसके लिए विधायकों का आना शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। साथ ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे। JDU कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्यपाल से कल ही नए सीएम के तौर पर शपथ दिलाने को भी कहेंगे।
नितीश के साथ दो डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथ
पार्टी सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ 2 डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे। शपथ समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
वहीं, पटना में राजद की बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने दावा किया कि असली खेला होना अभी बाकी है। नीतीश हमारे आदरणीय थे और रहेंगे। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया। लालू ने अपने मंत्रियों से कहा- इस्तीफा नहीं दें।
आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास






