डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में आज एक साथ चार दोस्तों की चिताएं जली। श्मशानघाट में हर आंख नम थी, जबकि घरवालों को रो रो कर बुरा हाल था। आपको बता दें कि पंजाब के जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर दसूहा के पास शुक्रवार रात हुए भीषण हादसे में 5 दोस्तों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
घटना में मारे गए अंकित कुमार (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) निवासी पिंक सिटी कॉलोनी (जालंधर), इंद्रजीत भगत निवासी आजाद नगर भार्गव कैंप (जालंधर), राजू निवासी अवतार नगर (जालंधर), अभि निवासी भार्गव कैंप का आज मॉडल हाउस स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
तूने मेरे जीने का सहारा ही मुझसे छीन लिया
सबसे पहले इंदरजीत की चिता जलाई गई। फिर अभि, उसके बाद राजू और आखिरी में अंकित को मुखाग्नि दी गई। इस दौरान राजू की मां अपने बच्चे को देखते हुए बोल रही थी कि हे भगवान मैंने तेरा क्या बिगाड़ा था, जो तूने मेरे जीने का सहारा ही मुझसे छीन लिया।
वहीं, राजू की बहनें राजू की लाश को छोड़ने को तैयार नहीं थीं। वह कह रही थीं कि भाई एक बार किसी तरह उठ जाओ। मैं बुला रही हूं, कोई जवाब दे दो। जिसके बाद राजू को मुखाग्नी उसकी बहन ने ही दी।
ट्रक से टक्कर के बाद कार में ब्लास्ट
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त कार ऋषभ की थी। जिसे वह खुद चला रहा था। कार सीएनजी थी। कार की टक्कर के बाद उसके सीएनजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था। जिससे पांचों दोस्तों के शव बुरी तरह से जल गए थे। तीन की तो मौके पर मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
वहीं, एक ने रास्ते में और दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। हादसे का शिकार हुआ ट्रक भी झाड़ियों में पलट गया था। जिसके ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल ट्रक ड्राइवर का इलाज जारी है।
हादसे से 20 मिनट पहले बनाई वीडियो
हादसे से ठीक 20 मिनट पहले ऋषभ के इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया गया था। जिसमें दिख रहा है कि वह जालंधर-पठानकोट हाईवे पर जा रहे हैं और उनकी कार करीब 130 किमी की स्पीड में चल रही है। वीडियो में तेज आवाज में सिंगर करण औजला का पंजाबी सॉन्ग ‘टेक इट इजी’ चल रहा था।
आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास






