Study in Abroad: कनाडा या फ्रांस? किस देश में पढ़ना और नौकरी करना है आसान, कहां मिलती है जल्दी PR, यहां जाने

Daily Samvad
3 Min Read

कनाडा/फ्रांस। Study in Abroad: कनाडा (Canada News) और भारत (India News) के बीच तल्ख हुए रिश्तों के बाद कनाडा ने भारतीयों छात्रों के वीजा (Canada Visa) में कटौती करना का ऐलान किया है। एसे में कनाडा में पढ़ने (Study in Canada) और वहां नौकरी (Job in Canada) करने वाले भारतीय युवकों को करारा झटका लगा है। इसी दरम्यान फ्रांस (Study in France) ने भारतीय छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की। फ्रांस भारतीय छात्रों को आसानी से वीजा देगा।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

फ्रांस और कनाडा दोनों ही देश अंतराष्ट्रीय छात्रों के लिए टॉप स्टडी डेस्टिनेशन हैं। दोनों अपनी उत्कृष्ठ गुणवत्ता वाली शिक्षा, विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों और रोजगार के अच्छे अवसरों के लिए मशहूर हैं, लेकिन कनाडा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में कमी लाने की घोषणा की है। जिसका भारतीय छात्रों पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है।

Study in Canada
Study in Canada

कनाडा में 10 लाख विदेशी छात्र

जानकारी के मुताबिक कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या 10 लाख पार कर गई है। जिसमें से करीब 37 फीसदी भारतीय हैं। कनाडा सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में कटौती के फैसले के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारतीय छात्रों के फ्रेंच यूनिवर्सिटीज के दरवाजे खोलने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने भारत आए फ्रेंच राष्ट्रपति ने 2030 तक फ्रांस में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 30 हजार तक करने का ऐलान किया है। अभी फ्रांस में करीब 10 हजार भारतीय छात्र पढ़ते हैं। आइए जानते हैं फ्रांस और कनाडा में से किस देश में पढ़ना बेहतर है। दोनों देशों में पढ़ाई पर आने वाले खर्च का अंतर जानेंगे।

Study in France
Study in France

फ्रांस की टॉप 10 यूनिवर्सिटी

 कनाडा की टॉप 10 यूनिवर्सिटी

पब्लिक यूनिवर्सिटी में औसत फीस

विदेशों में फ्रांस के हायर एजुकेशन को प्रमोट करने वाले सरकारी संस्थान कैंपस फ्रांस के अनुसार फ्रांस में भी पढ़ाई का खर्च दुनिया के अन्य देशों जितना ही है। ग्रेजुएशन के लिए करीब 10 हजार यूरो प्रति वर्ष और मास्टर के लिए 14000 यूरो प्रति वर्ष। लेकिन फ्रांस सरकार पब्लिक यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले सभी इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के खर्च का दो तिहाई खुद वहन करती है। इसलिए फ्रांस में पढ़ना सस्ता है।

Study in abroad
Study in abroad

फ्रांस में औसत ट्यूशन फीस

अंडरग्रेजुएट कोर्स- 2,770 यूरो प्रति वर्ष (भारतीय मुद्रा में करीब 250128 रुपये)
मास्टर डिग्री कोर्स- 3,770 यूरो प्रति वर्ष (भारतीय मुद्रा में करीब 340427रुपये)

कनाडा में औसत ट्यूशन फीस

अंडरग्रेजुएट कोर्स- 36,100 कनाडियन डॉलर
मास्टर डिग्री कोर्स- 21,100 कनाडियन डॉलर प्रति वर्ष

आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *