Wi-Fi: घर में wi- fi की स्पीड में आ रही प्रॉब्लम, ये टिप्स आएंगे आपके काम

Daily Samvad
3 Min Read
internet

डेली संवाद, नई दिल्ली। Wi-Fi: इंटरनेट कनेक्टिविटी की वजह से स्लो ब्राउजिंग, वाई-फाई सिग्नल के चले जाने की परेशानी आती है। नेटवर्क को ऑप्टिमाइज करने के लिए वाई-फाई की स्ट्रेंथ को बूस्ट किया जा सकता है। कुछ टिप्स को फॉलो कर आपकी यह परेशानी दूर हो सकती है।

इंटरनेट की स्पीड चेक करना जरूरी

जरूरी नहीं कि आपके वाईफाई को लेकर परेशानी आ रही हो। यह भी हो सकता है कि परेशानी वायर्ड इंटरनेट कनेक्शन को लेकर आ रही हो।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

Ethernet cable के जरिए अपने कंप्यूटर को राउटर से कनेक्ट कर स्पीड टेस्ट के लिए रन कर सकते हैं।

अगर प्लान के मुताबिक स्पीड नहीं मिल रही है तो तुरंत अपने ISP से बात करें। राउटर को अपग्रेड करने के बारे में भी सोचना चाहिए।

राउटर फर्मवेयर को अपडेट रखना जरूरी

इसके अलावा, राउटर फर्मवेयर को भी अपडेट रखना जरूरी है। ऐसा करने के साथ ही परफोर्मेंस में सुधार, फीचर और सिक्योरिटी अपडेट्स को बेहतर पा सकते हैं।

राउटर एडमिनिस्ट्रेशन इंटरफेस के साथ फर्मवेयर अपडेट को चेक करें और इसे रोजाना अप्लाई करें।

राउटर को सही तरीके से करें प्लेस

कई बार राउटर के प्लेसमेंट की वजह से भी परेशानी आती है। राउटर को हमेशा खुले में रखने की सलाह दी जाती है, ताकि घर की दीवारों की वजह से किसी तरह की परेशानी न आए।

घर के सेंटर में राउटर को प्लेस करते हैं तो ऑप्टिमल सिग्नल कवरेज मिलता है।

राउटर की फ्रीक्वेंसी को भी करें चेक

अगर आप डुअल बैंड राउटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऑप्टिमल परफोर्मेंस के लिए 5GHz बैंड को यूटीलाइज करते हुए राउटर को कन्फिगर करें।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

इस बैंड के साथ तेज स्पीड मिलती है। इसके अलावा बेहतर डिवाइस कनेक्शन के लिए, दोनों बैंड का एक ही SSID यूज करना जरूरी है।

नेता के साथ भिड़ गया अफसर, फिर देखो क्या हुआ…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *