डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि माता चिंतपूर्णी से फाजिल्का आ रही सरकारी बस पर हमला हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक माता चिंतपूर्णी से बस आ रही थी।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
तभी जलालाबाद के टीवाना चौक में ट्रैफिक जाम था। बस के आगे अचानक मोटरसाइकिल आ गया, जो सड़क पर पड़े पानी के कारण फिसल गया।मोटरसाइकिल सवारों ने बस चालक को इसका जिम्मेदार बताया।

ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
इतने में वहां मौजूद मौके पर इकट्ठे हुए 20 लोगों ने बस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि लोगों ने बस में तोड़फोड़ करते हुए ड्राइवर और कंडक्टर को बेरहमी से पीटा। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हमला करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया।
ज्ञानव्यापी में मंदिर का स्टीकर लगाने वाले युवक की कहानी देखें






