डेली संवाद, जालंधर। GST Bogus Billing Scam: पंजाब में जीएसटी चोरी और बोगस बिलिंग का गढ़ बन चुके जालंधर और लुधियाना में रोजाना लाखों रुपए का चूना भगवंत मान सरकार को लगाया जा रहा है। जालंधर के लम्मा पिंड चौक के पास जीएसटी चोरों का बड़ा अड्डा है। यहां टैक्स चोर बाप-बेटे की जोड़ी ‘लल्लू’ के नाम पर सरकार को ‘उल्लू’ बनाने का काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
विभागीय सूत्रों के मुताबिक S नाम वाले टैक्स चोर ने अपने S नाम वाले बेटे को बोगस बिलिंग के धंधे में ऐसे उतारा कि GST चोर वाले बड़े मगरमच्छ को इससे हाथ मिलाना पड़ा। अब टैक्स चोरी का पूरा रैकेट रोजाना लाखों में हो गया है। S और S के साथ मगरमच्छ कंपनी ने मिलकर लुधियाना और जालंधर में अफसरों को सेट किया और सत्ताधारी एक नेता के संरक्षण में पंजाब सरकार के खजाने को लूटना शुरू कर दिया।
S+S और मगरमच्छ ने मिलकर जीएसटी के अफसरों को दिए महंगे गिफ्ट
स्क्रैप के कारोबार के नाम S+S+मगरमच्छ ने मिलकर जालंधर में जीएसटी विभाग के कुछ अफसरों को महंगे गिफ्ट और हर महीने एक मोटी रकम देकर रोज कई ट्रक में टनों माल बिना बिल के पास होने लगा। विभाग के इमानदार अफसर बताते हैं कि इस पूरे खेल में सत्ताधारी एक नेता इनका पार्टनर बन गया है। हालांकि सत्ताधारी नेता ने साफ कह रखा है कि अगर S+S+मगरमच्छ की तिकड़ी कहीं फंसती है तो वह मदद नहीं कर सकेगे।
लल्लू के नाम से फर्म बनाकर बाप-बेटे खुद को सेफ मान रहे
GST चोर के मगरमच्छ नाम वाले सबसे बड़े जीएसटी चोर ने बाप-बेटे को सलाह देकर लल्लू के नाम वाले एक शख्स के नाम पर फर्म बनवाई। ये लल्लू इन्हीं के घर का कोई सदस्य बताया जा रहा है। लल्लू के नाम से फर्म बनाकर बाप-बेटे खुद को सेफ मान रहे हैं, क्योंकि अगर कोई कार्रवाई होती है तो लल्लू के नाम वाले सदस्य पर होगी। जिससे S नाम वाले बाप-बेटे खुलकर जीएटसी चोरी कर रहे हैं।
S नाम का टैक्स चोर मलेशिया से मसाज करवा कर लौटा
सूत्र बता रहे हैं कि साइकिल से कार और ट्रक के मालिक बने टैक्स चोर के बेटे को माडलिंग और रील बनाने का बड़ा शौक है। जिससे जालंधर में टैक्स चोरी का पैसा मलेशिया और थाईलैंड में रंगरेलियां माने पर खर्च किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही S नाम का टैक्स चोर मलेशिया से मसाज करवा कर लौटा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जीएसटी के अफसर नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं कि बहुत जल्द ही जीएसटी चोर बाप-बेटे की जोड़ी से पूछताछ की जा सकती है। क्योंकि ये मामला वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के पास भी पहुंच गया है। उधर, इसकी एक शिकायत सैंट्रल जीएसटी के अफसरों में की गई है। जिससे आने वाले दिनों में बाप-बेटे की जोड़ी के साथ मास्टर माइंड भी बेनकाब होगा।
पंजाब में थाईलैंड की लड़कियों के SEX RACKET की कहानी






