America News: अमेरिका में ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे हजारों पंजाबियों के लिए बड़ी खबर

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) ने H-1B वीजा (H1B Visa) धारकों को बड़ी राहत दी है। एक नई योजना के तहत एच-1बी वीजा (H1B Visa) धारकों के एक विशेष श्रेणी के पेशेवरों के बच्चों और जीवनसाथियों को काम करने की ‘स्वचालित’ अनुमति मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी

राष्ट्रीय सुरक्षा समझौते को अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक गुटों का समर्थन प्राप्त हुआ है। इसे व्हाइट हाउस ने भी समर्थन दिया है। इस समझौते में दोनों पक्षों ने एच-1बी वीजा धारकों के 2,50,000 बड़े बच्चों की समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की है। इन H-4 वीजा धारकों की संख्या करीब 1,00,000 है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

रविवार को घोषित यह कदम उन हजारों भारतीय तकनीकी पेशेवरों के लिए अच्छी खबर है जो वर्षों से ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका आने वाले भारतीय पेशेवरों के पति या पत्नी काम नहीं कर पाते थे और उनके बड़े हो चुके बच्चों को भारत भेजे जाने का खतरा रहता था।

पंजाब में थाईलैंड की लड़कियों के SEX RACKET की कहानी















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *