डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: रिश्वतखोरी के एक मामले में कोर्ट ने पूर्व महिला डीएसपी राका गेरा (DSP Raka Gera) को दोषी करार दिया है। अब विशेष सीबीआई अदालत 7 फरवरी को सजा पर अपना फैसला सुनाएगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
मोहाली के मुल्लांपुर निवासी बिल्डर केके मल्होत्रा की शिकायत पर सीबीआई ने राका गेरा को 25 जुलाई 2011 को चंडीगढ़ के सेक्टर-15 स्थित उनके घर से 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को राका गेरा को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेने के 13 साल पुराने मामले में दोषी ठहराया। दोषी करार दिए जाने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। राका गेरा अभी जमानत पर थी।
पंजाब में थाईलैंड की लड़कियों के SEX RACKET की कहानी






