डेली संवाद, चंडीगढ़। Transfers Posting News, Transfers of IPS and PPS officers in Punjab: पंजाब सरकार ने अभी अभी कई अफसरों का तबादला कर दिया है। आज 5 आईपीएस (IPS) व 2 पीपीएस (PPS) अधिकारियों का तबादले किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें आईपीएस अखिल चौधरी, गौरव तूरा, सुहेल कासिम मीर, डा. प्रज्ञा जैन, मेहताब सिंह के नाम हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके अलावा दो पीपीएस अफसरों का भी तबादला किया है। इसमें पीपीएस वरिंद्र सिंह बराड़ और पीपीएस मंजीत सिंह के नाम शामिल हैं। इन अधिकारियों की कहां तैनाती हुई हैं।
पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट

पंजाब में थाईलैंड की लड़कियों के SEX RACKET की कहानी






