डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम जालंधर की टीम द्वारा अवैध कालोनी और अवैध निर्माण के खिलाफ शाम को बड़ी कार्रवाई की गई। बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज एक अवैध कालोनी का काम रुकवाते हुए 6 दुकानें सील कर दी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन के निर्देशानुसार इंस्पैक्टर वरिंदर कौर, कमलभान और हनी थापर की टीम ने ये कार्रवाई की। इंस्पैक्टर वरिंदर कौर के मुताबिक एमटीपी और एटीपी के आदेश के बाद नशा छुड़ाओ केंद्र से मिट्ठापुर रोड पर बन रही अनैध कालोनी का काम रोका गया है।
एसएएस नगर में 6 दुकाने सील
वरिंदर कौर ने बताया कि इसके अलावा एसएएस नगर में 6 दुकानों को सील कर दिया है। एसएएस नगर में अवैध रूप से दुकानें बनाई गई थीं, जिसे पहले से ही नोटिस जारी किया गया था। आज कमिश्नर के आदेश के बाद सभी 6 दुकानों को सील कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
मिट्ठापुर की अवैध कालोनी पर निगम ने की कार्रवाई









