डेली संवाद जालंधर Jalandhar News: पूरे देश में 24 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की जयंती मनाई जाएगी। पंजाब में श्री गुरु रविदास जयंती को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जालंधर में भी इस दिन को बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
एक दिन पहले पूरे जालंधर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसी के तहत वार्षिक जोड़ मेला 22 फरवरी से 25 फरवरी तक सतगुरु श्री रविदास धाम बूटामंडी, नकोदर रोड जालंधर में मनाया जाना है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही 23 फरवरी को सतगुरु श्री रविदास धाम बूटामंडी से शोभा यात्रा शुरू होगी जोकि जालंधर के अलग-अलग चौक से होकर सतगुरु श्री रविदास धाम बूटामंडी में ही समाप्त होगी। इसी को देखते हुए जालंधर के कमिश्नर स्वपन शर्मा ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
पढ़ें पुलिस का ट्रैफिक रूट प्लान



शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें






