डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब से अभी अभी बड़ी खबर आ रही है। पंजाब सरकार ने एक बड़े अधिकारी को सस्पैंड कर दिया है। पंजाब के चीफ टाऊन प्लानर पंकज बावा को विभाग ने सस्पैंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
हाऊसिंग एंड अर्बन डिवैल्पमैंट विभाग की तरफ से पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि चीफ टाऊन प्लान पंकज बावा को तुरन्त प्रभाव से निलंबित किया जाता है। रूल फार (1) (ए) पंजाब सिविल सर्विसिज 1970 रूल के तहत यह कार्रवाई की गई है।
कोलाइजरों के साथ थी सांठगांठ
इस दौरान निलंबित अधिकारी का हैडक्वार्टर डायरैक्टर टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग पंजाब रहेगा। पंकज बावा को किस मामले में निलंबित किया गया है, यह साफ नहीं है, लेकिन पिछली सरकारों में पंजाब के कई बड़े कालोनाइजरों के साथ बावा के अच्छे संबंध रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
संभावना जताई जा रही है कि सरकार के पास कोई बड़ा मामला पहुंचा है, जिसके आधार पर पंकज बावा को निलंबित किया गया है। पंकज बावा काफी लंब समय से एक सीट पर जमे हुए थे। उनके संबंध पंजाब के बड़े कालोनाजरों के साथ थे। उनके खिलाफ जालंधर के आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने शिकायतें की थी।
शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें






