डेली संवाद, चंडीगढ़। Farmers Protest: हरियाणा सरकार किसान आंदोलन में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने जा रही है। सरकार ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है। सरकार ने कहा है कि उन लोगों के वीजा और पासपोर्ट रद्द कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस संबंध में हरियाणा पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है और इसमें दिखे लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जो भी किसान शंभू बॉर्डर की तरफ बढ़ रहे हैं या किसी भी तरह का उपद्रव मचाते कैमरे में कैद हो गए उनकी पहचान के बाद उनके पासपोर्ट और वीज़ा रद्द किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस द्वारा लगाए गए आईपीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों से हर चेहरे को क़ैद कर उसका रिकॉर्ड पासपोर्ट ऑफिस में भेजने की तैयारी कर रहे हैं। हरियाणा पुलिस भारतीय एंबेसी में उपद्रव मचाने वाले ऐसे सभी लोगों की फोटो भेज रही है ताकि इनके पासपोर्ट और वीज़ा रद्द होने के साथ साथ इनकी पहचान हो सके।
शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें






