डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के श्री गुरु नानक मिशन चौक के पास स्थित इंपीरियल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि इंपीरियल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने बड़ा झटका दिया है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंपीरियल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक ने राहत नहीं दी है। बताया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने कोऑपरेटिव बैंक पर निर्देशों की अवधि तीन महीने के लिए और बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
अवधि को 10 मार्च 2024 से बढ़ाकर 10 जून 2024 तक कर दिया गया है। इसे उक्त बैंक के खाता धारकों को परेशानियों का सामान करना पड़ सकता है। RBI ने कहा- हम इस बात से संतुष्ट है कि सार्वजनिक हित में यह आवश्यक है कि निदेश की परिचालन अवधि को 10 मार्च 2024 को कारोबार की समाप्ति से और आगे बढ़ाया जाए।
जालंधर में नामी स्कूल पर नगर निगम का एक्शन, देखें






