Jalandhar News: सीए जगमोहन सिंह से मुलाकात करते हुए युवा उद्यमी सुशील तिवारी

Daily Samvad
5 Min Read

डेली सवाद, जालंधर। Jalandhar News: किसी भी बिजनेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कैश फ्लो मैनेजमेंट। ज्यादातर बिजनेस इसी मोर्चे पर कमजोर रहने की वजह से नाकाम हो जाते हैं। क्या है कैश फ्लो और बिजनेस में क्या है इसकी भूमिका, यह जानने के लिए युवा उद्यमी सुशील तिवारी ने देश के जाने माने कैश फ्लो कोच सीए जगमोहन सिंह से दिल्ली में मुलाकात की।

उन्होंने बिजनेस से जुड़े तमाम मुद्दों खासकर स्टार्टअप्स की मुश्किलों और चुनौतियों को लेकर खुलकर चर्चा की। जगमोहन सिंह कहते हैं, हर बिजनेस के लिए पैसे कितने अहम हैं, ये तो हर कोई जानता ही है। तमाम स्टार्टअप अपने बिजनेस के लिए पैसे जुटा भी लेते हैं, लेकिन सबसे मुश्किल होता है उन पैसों को मैनेज करना। कहां से पैसे आएंगे और उनको कहां खर्च किया जाएगा, इसका पूरा बिजनेस प्लान तैयार करना होता है।

ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

अगर पैसों के मैनेजमेंट में छोटी सी भी गड़बड़ी हुई तो आपके स्टार्टअप का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि 82 फीसदी बिजनेस कैश फ्लो के खराब मैनेजमेंट की वजह से फेल हो जाते हैं । जगमोहन सिंह बताते हैं, किसी भी बिजनेस में कितना पैसा आता है और कितना पैसा बिजनेस से बाहर जाता है, उसे ही बिजनेस का कैश फ्लो कहा जाता है। अगर बिजनेस में पैसा अधिक आता है और कम पैसा बाहर जाता है तो कैश फ्लो पॉजिटिव होता है।

वहीं अगर बिजनेस में पैसा कम आता है और खर्चा अधिक होता है तो उसे निगेटिव कैश फ्लो कहते हैं। ध्यान रहे कि कैश फ्लो और प्रॉफिट अलग-अलग चीजें हैं, इसलिए गलती से भी इन्हें एक समझने की भूल ना करें। एक स्टार्टअप के लिए कैश फ्लो बहुत महत्वपूर्ण होता है। मसलन, अगर आपको अपने बिजनेस के कैश फ्लो के बारे में पता होता है तो आप अपने बिजनेस से जुड़े सही फैसले ले सकते हैं। अगर आपको पता ही नहीं होगा कि आपके खर्चे कितने हैं और कमाई क्या है, तो मुमकिन है कि आप कोई गलत फैसला ले लें।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

उदाहरण के लिए हो सकता है कि आप कच्चे माल, सैलरी और फिक्स असेट पर जरूरत से ज्यादा खर्च कर दें, जबकि आपके बैंक खाते में उसके बिल भुगतान के लिए पैसे ही ना हों। ऐसे में आपका बिजनेस खतरे में पड़ सकता है। कैश फ्लो स्टेटमेंट देखकर आप समझ सकते हैं कि आपके बिजनेस के क्या-क्या खर्चे हैं, जिससे आपके लिए ये समझना आसान हो जाएगा कि पैसे कहां पर खर्च हो रहे हैं। हो सकता है कि कुछ पैसे ऐसी जगह या ऐसी सर्विस पर खर्च हो रहे हों, जिसकी अभी आपके बिजनेस को जरूरत नहीं।

ऐसे में आप उस खर्चे को कम कर सकते हैं और अपने कैश फ्लो को पॉजिटिव बना सकते हैं। जगमोहन सिंह के मुताबिक कैफ फ्लो पर नजर बनाए रखकर आप अपना मुनाफा भी बढ़ा सकते हैं। अगर बिजनेस बड़ा होगा तो इसका मतलब है कि आपका मुनाफा भी बड़ा होगा। इसके लिए तमाम कंपनियां अपनी टीम को बढ़ाती हैं और नए-नए मार्केट तक पहुंचती हैं। अपने बिजनेस को बढ़ाने या यूं कहें कि फैलाने के लिए काफी सारे पैसों की जरूरत होती है।

अगर आपको अपने बिजनेस के कैश फ्लो की सही जानकारी है तो आप आसानी से यह फैसला ले सकते हैं कि कब आपको बिजनेस फैलाने में पैसे लगाने चाहिए। यानी कैश फ्लो की सही जानकारी होने पर आप ये फैसला ले सकते हैं कि आपको कब अपना बिजनेस बढ़ाना चाहिए।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *