डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: घुटने चूल्हे बदलने और रीड की हड्डी के ऑपरेशन के विशेषज्ञ आर्थोनोवा हॉस्पिटल (Orthonova Hospital) जालंधर के डॉ. हरप्रीत सिंह (Dr. Harpreet Singh) HARPRIT SINGH) आगामी 18 मार्च से लेकर 23 मार्च तक विदेश यानी बुडापेस्ट हंगरी के यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में घुटने चूल्हे बदलने और रीड की हड्डी के रोबोटिक ऑपरेशनों में भाग लेने के लिए जा रहे है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
इस अवधि दौरान डॉ. हरप्रीत सिंह यूरोपीय सर्जन के साथ चिकित्सा जगत का अपना अनुभव भी साझा करेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ. हरप्रीत सिंह घुटने चूल्हे बदलने और रीड की हड्डी के ऑपरेशन के सुप्रसिद्ध सर्जन है और रोबोटिक सर्जरी करने में अग्रणी सर्जन है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार






