Voter ID Card: Voter Card में कैसे बदले घर का पता? यहां जाने

Daily Samvad
3 Min Read
voter-ID-Card
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Voter ID Card: देश में अगले महीने से लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) होने वाले हैं। भारत में मतदान करने की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है। वोट देने के लिए वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है।

यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील

भारत का निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर आईडी कार्ड जारी किया जाता है। इसका इस्तेमाल नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनाव में वोट डालने किया जाता है। इसके अलावा सिम कार्ड खरीदने या फिर कहीं पर भी आईडी प्रूफ देने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।

ऐसे में अगर आपके वोटर आईडी कार्ड पर पुराना एड्रेस है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप ऑफलाइन और ऑनलाइन कैसे वोटर आईडी कार्ड में अपना नया एड्रेस अपडेट (Voter ID Card Address Change Process) कर सकते हैं।

ऑफलाइन कैसे बदलें घर का पता ( Change Address on Voter ID Offline)

स्टेप 1- आपको अपने घर के नजदीक वाले निर्वाचन ऑफिस में जाना होगा।

स्टेप 2- यहां आपको फॉर्म-8 भरना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद आपको अपना एड्रेस अपडेट करने के लिए एड्रेस प्रूफ करने वाले डॉक्यूमेंट को अटैच करना होगा।

स्टेप 4- अब फॉर्म और डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होगा।

स्टेप 5- इसके बाद अधिकारी द्वारा आपके एड्रेस को अपडेट कर दिया जाएगा।

ये डॉक्यूमेंट है जरूरी

  • बिजली, पानी या गैस का बिल
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस का पासबुक
  • इंडियन पासपोर्ट

ऑनलाइन ऐसे बदलें पता (change address on voter ID card online)

स्टेप 1- इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट (https://eci.gov.in) पर जाएं

स्टेप 2- वेबसाइट पर Electors पर क्लिक करने के बाद update your details in electoral role को सेलेक्ट करें।

स्टेप 3- यहां आपको स्क्रीन पर फॉर्म-8 शो होगा उसे सेलेक्ट करें।

स्टेप 4- इसके बाद Shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll/replacement of 5.EPIC/marking of PwD के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

स्टेप 5- अब अपना State, District and Assembly/Parliamentary Constituency को सेलेक्ट करें और Next पर जाएं।

स्टेप 6- इसके बाद आधार नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।

स्टेप 7- अब अपना नया एड्रेस भरें और उससे संबंधित डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।

स्टेप 8- इसके बाद declaration को भरें और कैप्चा दर्ज करने के बाद सबमिट कर दें।

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप

इस तरह आप ऑनलाइन वोटर आईडी में एड्रेस अपडेट करने के लिए रिक्वेस्ट दे देंगे। अब निर्वाचन आयोग द्वारा इसपर कार्य किया जाएगा और कुछ दिनों के भीतर आपके एड्रेस को अपडेट कर दिया जाएगा।

जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार

















Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *