डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: अगर आप असला रखने के शौकीनों है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को देखते हुए जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस ने असला रखने वालों के लिए सख्त आदेश जारी किए है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि जालंधर की सीमा के अंदर जितने भी असला लाइसेंस धारक आता है वह अपने हर हर प्रकार के हथियार नजदीकी थानों या अधिकृत डीलरों के पास जमा करवा दें। अगर कोई भी लाइसेंस धारक उक्त समय सिमा के अंदर ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
बता दे कि ये पाबंदी 10.06.2024 तक लागू रहेगी। इन आदेशों में आर्मी परसोनल, पैरा मिलिस्ट्री फोर्स, पुलिस अधिकारियों, बैंक सुरक्षा गार्ड, सिक्योरिटी गार्ड, स्पोर्ट्स पर्सन (जो नैशनल राईफल एसोसिएशन के मैम्बर हों और किसी इवैंट में भाग ले रहे हों) को अपना लाइसैंसी हथियार जमा करवाने से छूट दी गई है।
जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार









