डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन (PEMA) की आज एनुमल जनरल मीटिंग हुई। मीटिंग में सर्व सहमत से वरिष्ठ पत्रकार सुरिंदर पाल को प्रधान चुना गया है। नवनिर्वाचित प्रधान सुरिंदर पाल ने सभी पत्रकारों का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
पेमा के प्रधान सुरिंदर पाल ने कहा है कि पत्रकारिता का स्वरूप तेजी के साथ बदला है। पत्रकारों के साथ पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार धक्केशाही कर रही है। पुलिस का रवैया पत्रकारों के प्रति असहयोगात्मक है। जिसे लेकर पुलिस और पत्रकारों के बीच मनमुटाव भी बढ़ा है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
इस मौके पर डेली संवाद के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार महाबीर सेठ ने पेमा के नवनिर्वाचित प्रधान सुरिंदर पाल को बधाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मेहर मलिक, राजेश योगी, रोहित सिद्धू, कमल किशोर, हरीश शर्मा, सन्नी सहगल, रमेश नैय्यर, रमेश गाबा, अमित गुप्ता, राहुल ग्रोवर, कुश चावला, संदीप शर्मा व अन्य उपस्थित थे।
जालंधर पुलिस ने कर डाला बड़ा कांड, लोग गुस्से में, देखें






