डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब में कुत्तों का कहर बढ़ता जा रहा है। आए इन कुत्तों द्वारा बच्चों को जख्मी करने के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के जिला तरनतारन से सामने आ रहा है। पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
खबर है कि तरनतारन के गांव तूड़ में एक चार वर्षीय बच्चे को पड़ोस रहते पालतू पिटबुल कुत्ते ने नोचकर घायल कर दिया है। इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि 15 दिन पहले भी इसी खतरनाक कुत्ते द्वारा एक छोटी बच्ची को घायल किया गया था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
सुविंदर सिंह ने बताया कि 27 मार्च को उसका पोता ऐशदीप सिंह जिसकी उम्र 4 वर्ष है वह घर के दरवाजे के आगे खेल रहा था। इस दौरान लखविंदर सिंह के पिटबुल कुत्ते ने उस पर हमला करते हुए उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। इस दौरान घायल हालत में उसके पोते को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जालंधर पुलिस ने कर डाला बड़ा कांड, लोग गुस्से में, देखें






