डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: वर्तमान समय में हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत जागरुक है और वह पौष्टिक और ताजा भोजन खाना चाहता है। जिससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस कर सके।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कॉलेज में शेफ अखिल और शेफ सौरभ के नेतृत्व में ऑयल फ्री कुकिंग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को ऑयल फ्री भोजन के बारे में विस्तार से बताया गया और दिखाया गया कि किस तरह से हम अलग-अलग तरह की डिशेस को तैयार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ संदीप लोहानी ने उपस्थित विद्यार्थियों को बताया की किस तरह से आज के गेस्ट हर चीज में समय के हिसाब से बदलाव चाहते हैं और छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखकर हम किस तरह से खुद को स्वस्थ रख सकते हैं।

सेफ सौरभ और शेफ अखिल ने विभिन्न इंग्रीडिएंट्स को इस्तेमाल करते हुए समोसा, मिक्स पकोड़ा, चिल्ला, दही वाला पनीर, आलू, गोबी मसाला, चना चाट, भेलपुरी, काला चना मसालेदार, मट्ठी, वेज पुलाव, वेज क्राउजोम, आलू पकोड़ा, आलू चना, सलाद, पनीर पराठा, मिक्स पराठा आदि बनाकर सबका दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
छात्र-छात्राओं में मुख्य रूप से मधु, तनीषा, कैलाश, चक्षु, मोक्ष, हर्ष, अंकित,जतिन आदि उपस्थित थेl इस अवसर पर एक्टिविटी इंचार्ज कीर्ति शर्मा, मनीष गुप्ता, विकास शर्मा, शुभम, रमन, गगन, रवि आदि स्टाफ मेंबर्स भी उपस्थित थे। ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज के इस पहल की सराहना की और छात्रों को ऐसे ही नए-नए प्रयोगों को करने के लिए प्रेरित किया।
जालंधर पुलिस ने कर डाला बड़ा कांड, लोग गुस्से में, देखें






