Children Attacked By Bees: स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, टीचर समेत कई बच्चे घायल

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, राजस्थान। Children Attacked By Bees: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों द्वारा हमला करने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि बिरमी से शैक्षणिक भ्रमण के लिए उदयपुरवाटी के शाकंभरी पहुंचे स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मालामाल, पति धमेंद्र हैं कर्जदार!

घटना में घायल 20 बच्चों और दो शिक्षिकाओं को उदयपुरवाटी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बिरमी के एक निजी स्कूल के 125 बच्चे शाकंभरी शैक्षिक भ्रमण करने आए थे। इस दौरान रास्ते में कोट बांध के पास आम के बगीचे में बच्चों को भोजन करवाया गया था।

ज्यादातर बच्चे खाना खा चुके थे और अपनी बसों में बैठ चुके थे। कुछ बच्चे बगीचे में इधर-उधर घूम रहे थे। दोपहर का समय था, इस दौरान गाड़ियां स्टार्ट हुई तो गाड़ियों से निकले धुएं से मधुमक्खियां उड़ गईं और बगीचे में टहल रहे बच्चों पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप

इस दौरान मधु मक्खियों के हमले में स्कूल की दो टीचर सुमन और गायत्री भी घायल हो गईं। घटना की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पातल लेकर आया गया। स्कूल वैन के ड्राइवर संजीव कुमार और एंबुलेंस ड्राइवर पीड़ित दो शिक्षकाओं और 20 बच्चों को उदयपुरवाटी सीएचसी लेकर पहुंचे।

अयोध्या के चक्रवर्ती महाराजा का राजमहल देखा क्या…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *